लखनऊ: सीएम योगी आदित्यनाथ ने रविवार को कहा कि पुलिस बल का इकबाल बना रहे। इकबाल बना रहेगा तो हर जवान और अधिकारी का सम्मान बना रहेगा। क्योंकि सुशासन की पहली शर्त ही सुरक्षा और कानून का राज है। सीएम ने नवचयनित 9,055 एसआई सिविल पुलिस, प्लाटून कमांडर पीएसी और अग्निशमन द्वितीय अधिकारियों के नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में कहा कि अपराधी से दस कदम आगे सोचने की क्षमता जब हमारे पास होगी, तभी हम अपराधी पर नियंत्रण पा पाएंगे।मिशन रोजगार के तहत इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में हुए कार्यक्रम में सीएम ने कहा कि पुलिस के इकबाल को तोड़ने वाला खुद को टूटा हुआ महसूस करे। कानून के साथ खिलवाड़ करने वालों के साथ पुलिस को जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम करना चाहिए। सीएम ने 20 चयनित अभ्यर्थियों को अपने हाथों से नियुक्ति पत्र दिए। आयोजन स्थल पर 1,200 चयनित अभ्यर्थी मौजूद थे। बाकी अभ्यर्थियों को प्रदेश की 18 रेंज में आयोजित कार्यक्रमों में नियुक्ति पत्र बांटे गए।
यूपी को नई गति मिली : पीएम
चयनित अभ्यर्थियों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विशेष वीडियो संदेश भेजा। उन्होंने कहा कि नई भर्तियों से उत्तर प्रदेश पुलिस बल सशक्त होने के साथ और बेहतर होगा। हमारी सरकार ने लोगों में सुरक्षा की भावना को मजबूत किया है। जहां भी बिजनेस के लिए सुरक्षित माहौल बनता है, वहां निवेश और रोजगार बढ़ने लगता है।from https://ift.tt/p4wYn2d
No comments:
Post a Comment