शिमला: हिमाचल प्रदेश सरकार ने अपना पहला बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार ने 13 आईएएस और 9 एचपीएएस अफसरों के तबादले किए हैं। वहीं 4 एचपीएएस अफसरों को अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है। इस संबंध में प्रदेश सरकार की ओर से आदेश जारी कर दिए गए हैं। आईएएस अफसरों में प्रियतु मंडल मंडल को सचिव ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, प्रदीप कुमार ठाकुर को एससी, ओबीसी, अल्पसंख्यक विभाग का निदेशक, अनुराग चंद्र को आयुक्त नगर निगम धर्मशाला, अमित कुमार को निदेशक कार्मिक, वित्त और पावर कारपोरेशन भेजा गया है। जतिन लाल को प्रबंध निदेशक कौशल विकास निगम, गंधर्व राठौर को सेटलमेंट ऑफिसर कांगड़ा मंडल, सौरभ जस्सल को अतिरिक्त उपायुक्त कांगड़ा, निधि चंदेल को अतिरिक्त उपायुक्त बिलासपुर, महेंद्र पाल गुज्जर को अतिरिक्त उपायुक्त मंडी, दिव्यांशु सिंघल को उपमंडलाधिकारी (नागरिक) नालागढ़, ओम कांत ठाकुर को उपमंडलाधिकारी (नागरिक) करसोग, अभिषेक कुमार गर्ग उपमंडलाधिकारी (नागरिक) बिलासपुर और गुरसिमर सिंह को उपमंडलाधिकारी (नागरिक) नूरपुर ट्रांसफर किया गया।इन अधिकारियों का हुआ ट्रांसफरएचपीएएस अफसरों में घनश्याम चंद को निदेशक प्रारंभिक शिक्षा, वीरेंद्र शर्मा को सचिव राज्य खाद्य आयोग, डॉ. (मेजर रिटायर्ड) विशाल शर्मा को अतिरिक्त निदेशक मेडिकल एजूकेशन एवं रिसर्च, विवेक महाजन को कार्यकारी निदेशक एचआरटीसी, अनिल कुमार भारद्वाज को सहायक आयुक्त (प्रोटोकाल) परवाणू लगाय गया।इन्हें मिला अतिरिक्त कार्यभारइसी तरह रामेश्वर दास को असिस्टेंट सेटलमेंट ऑफिसर अर्की सोलन, कृष्ण कुमार शर्मा को उपमंडलाधिकारी (नागरिक) जोगिंद्रनगर, अपराजिता चंदेल को उपमंडलाधिकारी (नागरिक) नादौन, गुंजीत सिंह चीमा को उपमंडलाधिकारी (नागरिक) पावंटा साहिब सिरमौर ट्रांसफर किया गया। एचपीएएस अधिकारी हेमिस नेगी को सचिव-अतिरिक्त आयुक्त ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है।
from https://ift.tt/KyitzJH
No comments:
Post a Comment