स्‍वामी विवेकानंद की 160वीं जयंती, PM मोदी करेंगे 26वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव का उद्घाटन - Hindi Khabar Abtak - Hindi news, English News, Latest News in Hindi and English, Breaking News

Hindi Khabar Abtak - Hindi news, English News, Latest News in Hindi and English, Breaking News

Hindi Khabar Abtak brings you the latest news and videos from the Top Hindi Breaking News Studios in India. Stay tuned with the updated news in Hindi as Well as in English from India and the World. You can access videos and photos on your device with the Hindi Khabar Abtak.

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Wednesday, 11 January 2023

स्‍वामी विवेकानंद की 160वीं जयंती, PM मोदी करेंगे 26वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव का उद्घाटन

हुब्बल्लि: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को कर्नाटक के हुब्बल्लि में 26वें का उद्घाटन करेंगे। राष्ट्रीय युवा दिवस के मौके पर होने वाला यह महोत्सव 12 से 16 जनवरी तक चलेगा। यह आयोजन कर्नाटक सरकार के सहयोग से केंद्रीय युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय की ओर से किया जा रहा है। दरअसल आध्यात्मिक गुरु स्वामी विवेकानंद की जयंती को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है।राष्ट्रीय युवा महोत्सव नेशनल लेवल पर प्रतिभावान युवाओं को अनुभव प्रदान करने के साथ-साथ उन्हें राष्ट्र निर्माण की दिशा में प्रेरित करने के लिए हर साल आयोजित किया जाता है। यह देश के सभी हिस्सों की अलग-अलग संस्कृतियों को एक मंच प्रदान करता है और प्रतिभागियों को एक भारत, श्रेष्ठ भारत की भावना में बांधता है। इस साल युवा महोत्सव का विषय 'विकसित युवा, विकसित भारत' है।7 दिवसीय आयोजन में 28 राज्यों और 8 केंद्र शासित प्रदेशों के युवा करेंगे शिरकत कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा है कि इस सात दिवसीय आयोजन में 28 राज्यों और आठ केंद्र शासित प्रदेशों के युवा शिरकत करेंगे और अपनी प्रतिभा की झलक दिखाएंगे। यह महोत्सव युवा शिखर सम्‍मेलन का भी साक्षी बनेगा, जिसमें जी-20 और वाई-20 (युवा-20) आयोजनों से संबंध‍ित पांच विषयों और 21वीं सदी के फ्यूचर ऑफ स्‍क‍िल, जलवायु परिवर्तन और आपदा जोखिम में कमी, शांति निर्माण और सुलह, साझा भविष्य-लोकतंत्र और शासन में युवा और स्वास्थ्य एवं कल्याण पर पूर्ण सत्रों का आयोजन किया जाएगा।लोक नृत्य और गीत भी है शामिल शिखर सम्मेलन में साठ से अधिक प्रतिष्ठित विशेषज्ञों की भागीदारी होगी। इस दौरान कई प्रतिस्पर्धी और गैर-प्रतिस्पर्धी कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। कार्यक्रमों में लोक नृत्य और गीत शामिल होंगे, जो स्थानीय पारंपरिक संस्कृतियों को प्रोत्साहन देने के लिए आयोजित किए जाएंगे। गैर-प्रतिस्पर्धी आयोजनों में योगाथन शामिल होगा, जिसका मकसद योग करने के लिए करीब 10 लाख लोगों को एकत्र करना है।8 स्वदेशी खेल और मार्शल आर्ट भी होंगे इस आयोजन के दौरान नेशनल लेवल के कलाकारों की ओर से आठ स्वदेशी खेल और मार्शल आर्ट भी प्रस्तुत किए जाएंगे। अन्य आकर्षणों में खाद्य उत्सव, युवा कलाकार शिविर , एडवेंचर स्पोर्ट्स एक्टिविटीज, स्पेशल नो योर आर्मी, नेवी और एयर फोर्स कैंप शामिल हैं।


from https://ift.tt/PNs2zBA

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad