टी20 में तबाही मचाने वाले सूर्यकुमार को वनडे में क्या हो गया है, आंकड़े देखकर कहेंगे टीम से बाहर करो - Hindi Khabar Abtak - Hindi news, English News, Latest News in Hindi and English, Breaking News

Hindi Khabar Abtak - Hindi news, English News, Latest News in Hindi and English, Breaking News

Hindi Khabar Abtak brings you the latest news and videos from the Top Hindi Breaking News Studios in India. Stay tuned with the updated news in Hindi as Well as in English from India and the World. You can access videos and photos on your device with the Hindi Khabar Abtak.

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Thursday, 19 January 2023

टी20 में तबाही मचाने वाले सूर्यकुमार को वनडे में क्या हो गया है, आंकड़े देखकर कहेंगे टीम से बाहर करो

नई दिल्ली: पिछले एक साल से भारतीय क्रिकेट में सिर्फ एक ही नाम की गूंज रही और वह हैं सूर्यकुमार यादव। दुनियाभर के गेंदबाजों के लिए सूर्या खौफ दूसरा नाम बन चुके हैं। मैदान के चारों दिशाओं में शॉट खेलने की उनकी काबिलियत के कारण उन्हें मिस्टर 360 का नाम दिया गया है। सूर्यकुमार इस कलेवर के बल्लेबाज हैं कि दुनिया के किसी भी मैदान पर वह गेंद को इतनी आसानी से स्टेडियम में पहुंचा देते हैं जैसे कि वह टेनिस बॉल से क्रिकेट खेल रहे हैं। यही कारण है कि वह टी20 रैंकिंग में नंबर एक बल्लेबाज हैं।सूर्यकुमार टीम इंडिया के लिए अब तक कुल 45 टी20 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 46.41 की औसत से 1548 रन बनाए। इस दौरान उनके खाते में तीन शतक और 13 अर्धशतक शामिल है। हालांकि वनडे फॉर्मेट की बात की जाए तो सूर्यकुमार अपना उस तरह का रंग नहीं दिखा पाए हैं जिस तरह का वह टी20 में धूम धड़ाका करते हैं। इस कारण वनडे में उनकी बल्लेबाजी को देखकर यह कहा जाने लगा कि क्या वह सिर्फ टी20 के बल्लेबाज हैं। पिछले 10 वनडे पारियों में सूर्यकुमार का रिकॉर्ड जिस तरह से टी20 फॉर्मेट में अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी तांडव मचा रहे हैं उसके ठीक उलट वनडे में उनका प्रदर्शन काफी फीका नजर आया है। सूर्यकुमार की पिछली 10 पारियों में के रिकॉर्ड पर नजर डालें तो देखकर यकीन नहीं होगा कि यह वहीं सूर्यकुमार हैं जो टी20 में गेंदबाजों का बुखार उतार रहे हैं।वनडे में सूर्यकुमार यादव पिछले 10 मैच में सिर्फ 16.88 की औसत से सिर्फ 152 रन बना सके हैं। इस दौरान उन्होंने एक भी अर्धशतकीय पारी नहीं खेली हैं जबकि उनके सर्वोच्च स्कोर की बात जाए तो वह 34 रन का रहा है। यही कारण है कि वनडे में सूर्यकुमार के इन आंकड़ों पर अब सवाल उठने लगे हैं।टी20 में रहे हैं विध्वंसकवनडे मुकाबले में सूर्यकुमार यादव की अगर टी20 में आंकड़े को देखें तो आंखें चौंधिया जाएगी। इस फॉर्मेट में सूर्याकुमार ने वनडे की तरह 10 मैचों में बल्लेबाजी करते हुए 86.33 की औसत से रन बनाए हैं। सूर्यकुमार पिछली 10 टी20 पारियों में 518 रनों बना दिए। इस दौरान उनके खाते में दो शतक और चार अर्धशतकीय पारी खेली। वहीं गेंद को सीमा रेखा से पार पहुंचाने के मामले में भी वह सबसे आगे रहे हैं।सूर्यकुमार यादव पिछले 10 टी20 मुकाबलों में 29 छक्के और 47 चौके भी लगाए। ऐसे में वनडे अगर तुलना करें तो इसमें कोई शक नहीं है कि सूर्यकुमार का टी20 रिकॉर्ड उससे कहीं बेहतर हो चला है।


from https://ift.tt/jMXSGzq

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad