पाकिस्तान को 60 दिन बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में मिली जीत, जमकर बोला बाबर और रिजवान का बल्ला - Hindi Khabar Abtak - Hindi news, English News, Latest News in Hindi and English, Breaking News

Hindi Khabar Abtak - Hindi news, English News, Latest News in Hindi and English, Breaking News

Hindi Khabar Abtak brings you the latest news and videos from the Top Hindi Breaking News Studios in India. Stay tuned with the updated news in Hindi as Well as in English from India and the World. You can access videos and photos on your device with the Hindi Khabar Abtak.

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Monday, 9 January 2023

पाकिस्तान को 60 दिन बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में मिली जीत, जमकर बोला बाबर और रिजवान का बल्ला

कराची: पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड (PAK vs NZ) के खिलाफ जीत के साथ वनडे सीरीज की शुरुआत की है। टी20 वर्ल्ड कप के बाद पाकिस्तान की यह पहली जीत है। टीम को आखिरी जीत टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ ही मिली थी। इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में उसे करारी हार मिली। न्यूजीलैंड के खिलाफ दोनों टेस्ट ड्रॉ रहे। लेकिन अब वनडे सीरीज के पहले मैच को पाकिस्तान 6 विकेट से जीत लिया है। टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 255 रन बनाए। पाकिस्तान ने 11 गेंद रहते मुकाबले को अपने नाम कर लिया।

नसीम शाह की तूफानी गेंदबाजी

पहले खेलने उतरी न्यूजीलैंड को पहले ही ओवर में नसीम शाह ने बड़ा झटका दे दिया। डेवॉन कॉन्वे खाता खोले बिना आउठ हुए। टीम के लिए सभी बल्लेबाजों ने योगदान दिया लेकिन कोई भी बड़ी पारी नहीं खेल पाया। सबसे बड़ी 66 रनों की साझेदारी छठे विकेट के लिए ग्लेन फिलिप्स और माइकल ब्रेसवेल के बीच हुई। टीम के टॉप-8 बल्लेबाजों ने 7 ने 20 का आंकड़ा पार किया लेकिन कोई भी अर्धशतक तक नहीं पहुंच पाया। 50 ओवर में किसी टीम 9 विकेट पर 255 रन बना पाई। पाकिस्तान के लिए चौथा ही वनडे खेल रहे मैन ऑफ द मैच नसीम शाह ने 5 बल्लेबाजों को आउट किया। उन्होंने छोटे वनडे करियर में दूसरी बार एक मैच में 5 विकेट लिये। कीवी टीम के लिए माइकल ब्रेसवेल ने 43 जबकि टॉम लाथम ने 42 रन बनाए।

बाबर समेत तीन बल्लेबाजों की फिफ्टी

पाकिस्तान की शुरुआत खराब रही और सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक सिर्फ 11 रन बनाकर ब्रेसवेल का शिकार हो गए। 30 के स्कोर पर पहला विकेट गिरने के बाद कप्तान बाबर आजम ने फखर जमान के साथ मिलकर पारी संभाली। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 78 रन जोड़े। 56 रनों की पारी खेलने के बाद फखर भी ब्रेसवेल की गेंद पर आउट हुए। बाबर और रिजवान ने तीसरे विकेट के लिए 60 रन जोड़े। 5 चौके और एक छ्क्के की मदद से 66 रन बनाने के बाद बाबर ग्लेन फिलिप्स की गेंद पर स्टंप हो गए। लेकिन रिजवान ने एक छोड़ संभाल कर रहा। उन्होंने हारिस सोहेल (23 गेंद पर 32 रन) के साथ मिलकर टीम को 232 रनों तक पहुंचा दिया। हारिस के आउट होने के बाद अघा सलमान क्रीज पर उतरे और उन्होंने छक्का लगाकर मैच फिनिश किया। रिजवान 86 गेंदों पर 77 रन बनाकर नाबाद रहे। सलमान ने 13 रनों की पारी खेली। पाकिस्तान ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। अगला मुकाबला 11 जनवरी को इसी मैदान पर होगा।


from https://ift.tt/T0Idl9s

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad