मुनाफा कमाने के लिए आज L&T Finance सहित इन स्टॉक्स पर लगा सकते हैं दांव, दिख रहे तेजी के संकेत - Hindi Khabar Abtak - Hindi news, English News, Latest News in Hindi and English, Breaking News

Hindi Khabar Abtak - Hindi news, English News, Latest News in Hindi and English, Breaking News

Hindi Khabar Abtak brings you the latest news and videos from the Top Hindi Breaking News Studios in India. Stay tuned with the updated news in Hindi as Well as in English from India and the World. You can access videos and photos on your device with the Hindi Khabar Abtak.

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Monday, 16 January 2023

मुनाफा कमाने के लिए आज L&T Finance सहित इन स्टॉक्स पर लगा सकते हैं दांव, दिख रहे तेजी के संकेत

नई दिल्ली: घरेलू शेयर बाजार सोमवार को शुरुआती बढ़त के साथ खुले लेकिन अंत तक इसे बरकरार नहीं रख पाये। बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 168 अंक से अधिक की गिरावट के साथ बंद हुआ था। विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) का बाजार से पूंजी निकालना जारी रहने के बीच धातु, तेल एवं गैस (Oil & Gas) तथा वित्तीय शेयरों में बिकवाली से बाजार नुकसान में रहा था। तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 168.21 अंक यानी 0.28 प्रतिशत की गिरावट के साथ 60,092.97 अंक पर बंद हुआ था। सेंसेक्स मजबूती के साथ खुला और एक समय 60,586.77 अंक तक गया। बाद में इसमें गिरावट आई और कारोबार के दौरान यह 297.35 अंक तक नीचे आ गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 61.75 अंक यानी 0.34 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17,894.85 अंक पर बंद हुआ था। इस दौरान सेंसेक्स के शेयरों में एक्सिस बैंक सबसे ज्यादा 2.26 प्रतिशत नीचे आया था। एनटीपीसी (1.16 प्रतिशत) और एचडीएफसी (1.03 प्रतिशत) भी नीचे आये। इसके अलवा, रिलायंस इंडस्ट्रीज, महिंद्रा एंड महिंद्रा और आईसीआईसीआई बैंक भी नुकसान में रहे थे। एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग लाभ में जबकि जापान का निक्की नुकसान में रहा था। यूरोप के प्रमुख बाजारों में मिला-जुला रुख रहा। अमेरिकी बाजार शुक्रवार को बढ़त में रहे थे। आइए जानते हैं कि आज कौन-से शेयर ट्रेंड में रह सकते हैं।

इन शेयरों में दिख रही तेजी

मोमेंटम इंडिकेटर मूविंग एवरेज कन्वर्जेंस डिवर्जेंस (MACD) ने Easy Trip Planners, Globe Textiles, Lemon Tree Hotels, IndusInd Bank और Ambuja Cements पर तेजी का रुख दिखाया है। एमएसीडी को ट्रेडेड सिक्योरिटीज या इंडेक्स में ट्रेंड रिवर्सल के संकेत के लिए जाना जाता है। जब एमएसीडी सिग्नल लाइन को पार करता है, तो यह एक तेजी का संकेत देता है। यह दर्शाता है कि शेयर की कीमत में ऊपर की ओर गति देखी जा सकती है। इसी तरह यह मंदी का भी संकेत देता है।

इन शेयरों में मंदी का संकेत

एमएसीडी (MACD) ने REC, Jindal Steel and Power, Swan Energy, Godawari Power और Godfrey Phillips के शेयर में मंदी का संकेत दिया है। इसका मतलब है कि अब इन शेयरों में गिरावट शुरू हो गई है।

इन शेयरों में दिख रही खरीदारी

जिन शेयरों में मजबूत खरीदारी देखने को मिल रही है, उनमें IDFC, L&T Finance, Jindal Stainless, Archean Chemical और Schneider शामिल है। इन शेयरों ने अपना 52 हफ्ते का उच्च स्तर पार कर लिया है। यह इस शेयर में तेजी का संकेत देता है।
इन शेयरों में है बिकवाली का दबाव
जिन शेयरों में बिकवाली का दबाव दिखाई दे रहा है, उनमें Nykaa, Aarti Industries, Vodafone Idea, Laurus Labs और Gland Pharma शामिल हैं। इन शेयरों में काफी अधिक बिकवाली देखने को मिल रही है। इन शेयरों ने 52 हफ्ते का न्यूनतम स्तर दर्ज किया है। यह इन शेयरों में मंदी का संकेत है।


from https://ift.tt/4mqskAR

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad