मुनाफा कमाने के लिए आज L&T और IDFC सहित इन शेयरों पर लगाएं दांव, दिख रहे तेजी के संकेत - Hindi Khabar Abtak - Hindi news, English News, Latest News in Hindi and English, Breaking News

Hindi Khabar Abtak - Hindi news, English News, Latest News in Hindi and English, Breaking News

Hindi Khabar Abtak brings you the latest news and videos from the Top Hindi Breaking News Studios in India. Stay tuned with the updated news in Hindi as Well as in English from India and the World. You can access videos and photos on your device with the Hindi Khabar Abtak.

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Wednesday, 18 January 2023

मुनाफा कमाने के लिए आज L&T और IDFC सहित इन शेयरों पर लगाएं दांव, दिख रहे तेजी के संकेत

नई दिल्ली: घरेलू शेयर बाजारों में बुधवार को लगातार दूसरे दिन तेजी देखी गई थी। बीएसई सेंसेक्स 390 अंक की बढ़त के साथ बंद हुआ था। मुख्य रूप से सूचकांक में मजबूत हिस्सेदारी रखने वाले एचडीएफसी बैंक और एचडीएफसी लि. के शेयरों में लिवाली और विदेशी संस्थागत निवेशकों के पूंजी प्रवाह से बाजार में तेजी रही थी। एशिया के ज्यादातर बाजारों में तेजी तथा यूरोप में सकारात्मक शुरुआत से भी बाजार को समर्थन मिला था। तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 390.02 अंक यानी 0.64 प्रतिशत चढ़कर 61,045.74 अंक पर बंद हुआ था। कारोबार के दौरान एक समय यह 454.53 अंक तक चढ़ गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 112.05 अंक यानी 0.62 प्रतिशत की बढ़त के साथ 18,165.35 अंक पर बंद हुआ था। सेंसेक्स के शेयरों में टाटा स्टील, लार्सन एंड टुब्रो, एचडीएफसी लि., विप्रो, एचडीएफसी बैंक, भारती एयरटेल, एनटीपीसी, आईटीसी, एक्सिस बैंक और आईसीआईसीआई बैंक प्रमुख रूप से लाभ में रहे थे। वहीं दूसरी तरफ, टाटा मोटर्स, अल्ट्राटेक सीमेंट, इंडसइंड बैंक, नेस्ले इंडिया, बजाज फिनसर्व, भारतीय स्टेट बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज नुकसान में रहे थे। एशिया के अन्य बाजारों में जापान का निक्की, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग लाभ में जबकि दक्षिण कोरिया का कॉस्पी नुकसान में रहा था। यूरोप के प्रमुख बाजारों में शुरुआती कारोबार में तेजी का रुख था। अमेरिकी शेयर बाजार मंगलवार को नुकसान में रहे थे। आइए जानते हैं कि आज कौन-से शेयर ट्रेंड में रह सकते हैं।

इन शेयरों में दिख रही तेजी

मोमेंटम इंडिकेटर मूविंग एवरेज कन्वर्जेंस डिवर्जेंस (MACD) ने MTNL, Coal India, Dhani Services, HDFC और JSW Steel पर तेजी का रुख दिखाया है। एमएसीडी को ट्रेडेड सिक्योरिटीज या इंडेक्स में ट्रेंड रिवर्सल के संकेत के लिए जाना जाता है। जब एमएसीडी सिग्नल लाइन को पार करता है, तो यह एक तेजी का संकेत देता है। यह दर्शाता है कि शेयर की कीमत में ऊपर की ओर गति देखी जा सकती है। इसी तरह यह मंदी का भी संकेत देता है।

इन शेयरों में मंदी का संकेत

एमएसीडी (MACD) ने IDFC First Bank, Manappuram Finance, NCC, Capri Global Capital और Paytm के शेयर में मंदी का संकेत दिया है। इसका मतलब है कि अब इन शेयरों में गिरावट शुरू हो गई है।

इन शेयरों में दिख रही खरीदारी

जिन शेयरों में मजबूत खरीदारी देखने को मिल रही है, उनमें L&T, IDFC, Edelweiss Financial, IIFL Finance और Swan Energy शामिल है। इन शेयरों ने अपना 52 हफ्ते का उच्च स्तर पार कर लिया है। यह इस शेयर में तेजी का संकेत देता है।
इन शेयरों में है बिकवाली का दबाव
जिन शेयरों में बिकवाली का दबाव दिखाई दे रहा है, उनमें Nykaa, Quess Corp, Indus Towers, Gland Pharma और Balaji Amines शामिल हैं। इन शेयरों में काफी अधिक बिकवाली देखने को मिल रही है। इन शेयरों ने 52 हफ्ते का न्यूनतम स्तर दर्ज किया है। यह इन शेयरों में मंदी का संकेत है।


from https://ift.tt/qAjLoWB

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad