कभी गांजा फूंकते पकड़ाया तो कभी शराब के नशे में ठोके 175 रन, क्रिकेट इतिहास का सबसे विवादित प्लेयर - Hindi Khabar Abtak - Hindi news, English News, Latest News in Hindi and English, Breaking News

Hindi Khabar Abtak - Hindi news, English News, Latest News in Hindi and English, Breaking News

Hindi Khabar Abtak brings you the latest news and videos from the Top Hindi Breaking News Studios in India. Stay tuned with the updated news in Hindi as Well as in English from India and the World. You can access videos and photos on your device with the Hindi Khabar Abtak.

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Wednesday, 22 February 2023

कभी गांजा फूंकते पकड़ाया तो कभी शराब के नशे में ठोके 175 रन, क्रिकेट इतिहास का सबसे विवादित प्लेयर

नई दिल्ली: साउथ अफ्रीका के हर्षल गिब्स को अगर क्रिकेट हिस्ट्री का बैड ब्वॉय कहा जाए तो गलत नहीं होगा। हमेशा गलत कारणों की वजह से सुर्खियों में रहने वाले गिब्स का जब बल्ला चलता तो एक नया रिकॉर्ड बन जाता। वर्ल्ड कप के एक ओवर में लगातार छह छक्के उड़ाने वाले पहले बल्लेबाज रहे गिब्स आज अपना 49वां जन्मदिन मना रहे हैं। 23 फरवरी 1974 को केपटाउन में जन्में यह प्लेयर जितना अच्छा बल्लेबाज था, उतना ही शानदार रग्बी और फुटबॉलर भी।भारत के खिलाफ पहला और आखिरी मैचदाएं हाथ के बल्लेबाज और बेहतरीन फील्डर रहे गिब्स का भारत से तगड़ा कनेक्शन है। इंडिया के खिलाफ 1996 में उन्होंने अपना टेस्ट डेब्यू किया तो 2010 में आखिरी वनडे भी भारत के खिलाफ ही खेला। तीनों फॉर्मेट में 14 साल खेलने के बाद उन्होंने कोचिंग में हाथ आजमाया। 90 टेस्ट, 248 वनडे और 23 टी-20 इंटरनेशनल में साउथ अफ्रीका की ओर से उन्होंने क्रमश: 6167, 8094 और 400 रन बनाए। अपने करियर के ज्यादातर मैच उन्होंने बतौर ओपनर ही खेले हैँ। टीम को तेज शुरुआत दिलाने में माहिर गिब्स एक धुआंधार बल्लेबाज थे, जिनके नाम 35 इंटरनेशनल शतक भी दर्ज है।शराब के नशे में ऐतिहासिक पारीहर्शल गिब्स की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 175 रन की ऐतिहासिक पारी भला कौन भूल सकता है। 12 मार्च 2006 के दिन जोहांसबर्ग के वांडरर्स स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया से टक्कर थी, जिसने पहले बैटिंग करते हुए उस वनडे इंटरनेशनल में 433 रन ठोक दिए। हर कोई यह मान बैठा था कि मैच खत्म हो गया, लेकिन असल पिक्चर तो अभी बाकी थी। गिब्स ने 434 रन का पीछा करते हुए 111 गेंद में 175 रन की धमाकेदार पारी खेली थी। हर्शल गिब्स ने शराब के नशे में यह पारी खेली थी। गिब्स ने कई साल बाद अपनी ऑटोबायोग्राफी 'टू द पॉइंट: द नो होल्ड्स बार्ड' में इसका खुलासा किया था। बकौल गिब्स मैच से पहली रात उन्होंने जमकर शराब पी थी, मैच के दौरान भी वह हैंगओवर में थे।पहले गांजा फूंकते पकड़े जा चुकेये कांड साल 2001 में हुआ था, तब साउथ अफ्रीकी टीम वेस्टइंडीज दौरे पर गई थी। टीम के कप्तान महान तेज गेंदबाज शॉन पोलॉक थे। 11 मई की रात हर्शल गिब्स एंटीगा में गांजा फूंकते पकड़ाए। गिब्स के साथ जस्टिन कैंप, आंद्रे नेल और पॉल एडम्स भी साथ थे। अनुशासनात्म कार्रवाई करते हुए क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने हर्शल गिब्स समेत सभी आरोपियों पर 10 हजार साउथ अफ्रीकन रेंड का जुर्माना ठोका गया। इससे पहले फिक्सिंग के आरोप में साल साल 2000 में हर्शल गिब्स को छह महीने के लिए निलंबन झेलना पड़ा था।


from https://ift.tt/KaJqW8X

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad