नई दिल्ली: आईसीसी टी20 महिला क्रिकेट वर्ल्डकप 2023 का सेमीफाइनल मुकाबला भारतीय महिला क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम के बीच 23 फरवरी को खेला जाएगा। जिसके लिए फैंस का उत्साह चरम पर है। दोनों टीमें इस समय जबरदस्त फॉर्म में चल रही हैं। ऐसे में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल में प्रवेश करने को लेकर जबरदस्त जंग देखने को मिल सकती है। तो आइये जानते हैं इस रोमांचक सेमीफाइनल मुकाबले में मौसम और पिच का क्या मिजाज रहने वाला है।वेदर रिपोर्टभारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच 24 फरवरी गुरुवार को सेमीफाइनल मुकाबला केपटाउन के न्यूलैंड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। वहीं अगर केपटाउन के मौसम को लेकर बात करें तो, गुरुवार को केपटाउन में उच्चतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहेगा जबकि न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस। 68 प्रतिशत ह्यूमिडिटी रहने के साथ-साथ 32 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी। जबकि बात करें बारिश की तो, वेदर डॉट कॉम के मुताबिक गुरुवार को बारिश के 10 प्रतिशत आसार हैं। ऐसे में बारिश कहीं न कहीं मैच का मजा किरकिरा कर सकती है। पिच रिपोर्टकेपटाउन के न्यूलैंड्स क्रिकेट ग्राउंड की पिच बल्लेबाजों के लिए काल बन सकती है। इस पिच पर तेज गेंदबाजों को अधिक मदद मिलती है। यह पिच बल्लेबाजी से ज्यादा गेंदबाजों के लिए अनुकूल रहती है। वहीं मिडिल ओवर में इस मैदान पर स्पिन गेंदबाजो को भी मदद मिलती है। यहां पर अक्सर लो स्कोरिंग मुकाबले देखने को मिलते हैं। ऐसे में जो भी टीम पहले टॉस जीतेगी वह पहले गेंदबाजी करने को देख सकती है।क्या बारिश की वजह से मिलेगा रिजर्व डे?आपको बता दें कि अगर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 23 फरवरी को होने वाले सेमीफाइनल मुकाबले में बारिश हो जाती है, जिसके चलते मैच उस दिन पूरा नहीं हो पाता। तो आईसीसी ने सेमीफाइनल मुकाबले के लिए एक दिन रिजर्व डे रखा है। यानी अगर 23 फरवरी को भारत और ऑस्ट्रेलिया का खेल बारिश या किसी अन्य कारण के चलते पूरा नहीं हो पाया तो अगले दिन 24 फरवरी को मैच वहीं से शुरू होगा जहां से छोड़ा गया था।
from https://ift.tt/8seYzCt
No comments:
Post a Comment