मुंबई: महाराष्ट्र की सियासत में राज्य के पूर्व मंत्री (Aditya Thackeray) चर्चा का विषय बने हुए हैं। आदित्य ठाकरे ने सीधे राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) को चुनौती दी है। उन्होंने कहा है कि एकनाथ शिंदे में अगर हिम्मत है तो वह मुंबई के वर्ली से चुनाव लड़ें, अगर नहीं लड़ सकते तो बताएं मैं ठाणे में आकर उनके खिलाफ चुनाव लडूंगा। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इतने बड़े होने के बाद भी आदित्य ठाकरे को घर पर अक्सर उनकी मां डांट दिया करती थीं। आदित्य ठाकरे ने खुद इस बाबत एक दिलचस्प किस्सा सुनाया है। आदित्य ने कहा, रोज इस रंग की शर्ट इसलिए पहनता हूं ताकि सुबह उठने पर ज्यादा दिमाग न लगाना पड़े। रोज काफी काम और जल्दबाजी रहती है। ऐसे में एक टी-शर्ट और जींस पहनने पर आप फ्री हो जाते हैं। रोज क्या पहनना है इसकी इस बात की टेंशन नहीं रहती। बाकी कोई दूसरी वजह नहीं है मेरी मां (रश्मि ठाकरे) भी मुझे डांटती थी कि रोज अलग-अलग रंग के कपड़े पहनो। अगर आप राजनीति और राजनेताओं में रुचि रखते हैं तो आपको भी यह जानना चाहिए। आदित्य ठाकरे फिलहाल मराठवाड़ा के दौरे पर हैं। शिव संवाद यात्रा के दौरान वह गांव-गांव में जाकर लोगों से मिल रहे हैं और सभाएं कर रहे हैं। इसी दौरान एक जगह पर आदित्य से उनकी स्टाइल और कपड़ों के बारे में सवाल किया गया। जिस पर उन्होंने खुलकर जवाब भी दिया। इस दौरे के दरम्यान मीडिया कर्मियों ने ठाकरे से उनकी शर्ट के रंग के बारे में पूछा। आदित्य ठाकरे से यह सवाल किया गया कि अक्सर आप नीले रंग की शर्ट और जींस में ही नजर आते हैं, आखिर इसके पीछे क्या वजह है? पत्रकारों के इस सवाल पर आदित्य ठाकरे ने हंसते-हंसते यह जवाब दिया।आदित्य की सभा में हंगामे की चर्चामहाराष्ट्र के जालना जिले में आदित्य ठाकरे की सभा में हुए हंगामे और पत्थरबाजी को लेकर राज्य की सियासत में चर्चा का बाजार गर्म है। इस सभा के बाद ठाकरे गुट के नेताओं ने जमकर सरकार पर निशाना साधा था। यह भी कहा गया कि इस सभा में हंगामा पत्थरबाजी जैसी घटना होना विरोधियों की साजिश है।
from https://ift.tt/iK0fHqY
No comments:
Post a Comment