नील कमल, पटना: अगस्त 2022 में नीतीश कुमार की जनता दल यूनाइटेड बीजेपी से दोस्ती तोड़कर एनडीए से अलग हो चुकी है। बिहार में फिलहाल जेडीयू-आरजेडी-कांग्रेस समेत तमाम मोदी विरोधी पार्टियों के गठबंधन की सरकार चल रही है। बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के ठीक एक महीने बाद यानी सितंबर 2022 में अमित शाह ने बिहार के सीमांचल इलाके का दो दिवसीय दौरा किया था। पूर्णिया में अपने संबोधन में अमित शाह ने कहा था कि वह अब हर महीने बिहार का दौरा करेंगे। अक्टूबर 2022 में उन्होंने बिहार का दौरा भी किया था लेकिन नवंबर-दिसंबर में चुनाव की वजह से वे बिहार नहीं जा सके थे। अब आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह एक दिवसीय दौरे पर बिहार पहुंच रहे हैं।
अमित शाह के बिहार दौरे का मिनट टु मिनट कार्यक्रम
शुक्रवार को केंद्रीय गृह मंत्री मध्य प्रदेश के एक दिवसीय दौरे पर रहे। मध्य प्रदेश का कार्यक्रम खत्म कर अमित शाह सतना खजुराहो और गोरखपुर के रास्ते बिहार के वाल्मीकि नगर लोकसभा क्षेत्र पहुंचेंगे। मिली जानकारी के अनुसार सुबह 10 बजे अमित शाह वाल्मीकि नगर पहुंचेंगे और 11 बजे लौरिया के साहूजन मैदान में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद 12.30 बजे अमित शाह नंदनगढ़ ने बौद्ध स्तूप का दर्शन करेंगे। बता दें कि यहीं पर राजकुमार सिद्धार्थ (महात्मा बुद्ध) ने अपने राजसी वस्त्रों को त्याग कर ज्ञान की खोज में निकले थे। बौद्ध स्तूप का दर्शन करने के बाद केंद्रीय गृह मंत्री वाल्मीकि नगर क्षेत्र और आसपास के जिलों से आने वाले किसानों से भी बात करेंगे। वाल्मीकि नगर लोकसभा क्षेत्र में कार्यक्रम के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह हेलीकॉप्टर के जरिए पटना के लिए प्रस्थान करेंगे। तकरीबन 3 बजे पटना एयरपोर्ट पहुंचने के बाद अमित शाह करीब 3:30 बजे पटना स्थित बापू सभागार पहुंचेंगे। बापू सभागार में स्वामी सहजानंद सरस्वती की जयंती समारोह सह किसान मजदूर समागम का आयोजन किया गया है। जिसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बतौर मुख्य अतिथि आमंत्रित किए गए हैं। बता दें कि स्वामी सहजानंद सरस्वती ने समाज सुधार में महत्वपूर्ण योगदान दिया था। राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर ने उन्हें दलितों का संन्यासी कहा था। पटना के बापू सभागार में स्वामी सहजानंद सरस्वती जयंती समारोह सह किसान मजदूर समागम मैं हिस्सा लेने के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पटना साहिब स्थित श्री तख्त हरमंदिर गुरुद्वारा के लिए प्रस्थान करेंगे। कार्यक्रम के अनुसार, करीब 5.30 बजे अमित शाह बापू सभागार से पटना साहिब गुरुद्वारा के लिए रवाना होंगे। गुरुद्वारा के दर्शन करने और लोगों से मुलाकात करने के बाद केंद्रीय गृह मंत्री वहां से तकरीबन शाम 7 बजे राजकीय अतिथि शाला के लिए रवाना होंगे। अमित शाह करीब 7:25 बजे राजकीय अतिथिशाला पहुंचेंगे। रात 8 बजे से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बिहार बीजेपी कोर कमेटी के साथ बैठक भी करेंगे। बैठक में बिहार की वर्तमान राजनीति और आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर कोर कमेटी को आवश्यक निर्देश भी दिए जाएंगे। राजकीय अतिथि शाला में कोर कमेटी की बैठक खत्म करने के बाद अमित शाह कोर कमेटी के सदस्यों के साथ भोजन करेंगे और देर रात दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।शाह करेंगे नीतीश पर 'पॉलिटिकल स्ट्राइक'!
अमित शाह पहले ही कह चुके हैं कि 2024 और 2025 में बिहार में बीजेपी को प्रचंड जीत मिलना अन्य राज्यों की तुलना में ज्यादा आसान है। क्योंकि यहां जंगलराज और भ्रष्टाचार करने वालों का राज चल रहा है। इसे जनता पसंद नहीं करती है। अब 25 फरवरी को अमित शाह का एक दिवसीय बिहार कार्यक्रम तय किया गया है। 26 फरवरी 2019 को भारत ने पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक की थी। आतंकवादी ठिकानों पर हमला कर दहशतगर्दों को मार गिराया गया था। अब 'सर्जिकल स्ट्राइक डे' यानी 26 फरवरी से ठीक एक दिन पहले 25 फरवरी को अमित शाह पटना पहुंच रहे हैं। फिलहाल सरकार में शामिल राजनीतिक दलों के नेताओं में खींचतान दिख रहा है। रामचरितमानस पर विवादित टिप्पणी का मामला काफी लंबे समय तक सुर्खियों में बना रहा। और अब नीतीश कुमार के मंत्रिमंडल में शामिल आरजेडी कोटे के मंत्री सुरेंद्र यादव ने भारतीय सेना पर बेहद आपत्तिजनक टिप्पणी की है। ऐसे में समझना मुश्किल नहीं है कि नीतीश सरकार पर अमित शाह किस तरह हमला बोलेंगे।(अगर आप राजधानी पटना जिले से जुड़ी ताजा और गुणवत्तापूर्ण खबरें अपने वाट्सऐप पर पढ़ना चाहते हैं तो । )from https://ift.tt/DMtw5IB
No comments:
Post a Comment