आज GAIL और Shipping Corporation के शेयरों पर रखें नजर, भर सकती है झोली - Hindi Khabar Abtak - Hindi news, English News, Latest News in Hindi and English, Breaking News

Hindi Khabar Abtak - Hindi news, English News, Latest News in Hindi and English, Breaking News

Hindi Khabar Abtak brings you the latest news and videos from the Top Hindi Breaking News Studios in India. Stay tuned with the updated news in Hindi as Well as in English from India and the World. You can access videos and photos on your device with the Hindi Khabar Abtak.

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Thursday, 23 February 2023

आज GAIL और Shipping Corporation के शेयरों पर रखें नजर, भर सकती है झोली

नई दिल्ली: देश के प्रमुख शेयर बाजार गुरुवार को लगातार पांचवें दिन गिरावट के साथ बंद हुए। विदेशी कोषों की ताजा बिकवाली और एशियाई बाजारों में कमजोर रुख के चलते निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई। इससे बाजार में गिरावट देखने को मिली। हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन शुक्रवार को भारत फोर्ज (Bharat Forge), केएसबी (KSB), सनोफी इंडिया (Sanofi India), वेस्ट कोस्ट पेपर मिल्स (West Coast Paper Mills) और नाहर इंडस्ट्रियल एंटरप्राइजेज (Nahar Industrial Enterprises) के शेयरों में तेजी आ सकती है। भारत फोर्ज के डिफेंस बिजनस की इनवेस्टमेंट कमेटी ने Aeron Systems में कंपनी की हिस्सेदारी Kalyani Strategic Systems में ट्रांसफर करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। Isgec Heavy Engineering को ईस्टर्न इंडिया में एक बड़ी स्टील कंपनी से बड़ा ऑर्डर मिला है।पंप और वॉल्व बनाने वाली कंपनी केएसबी ने 15 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड देने की घोषणा की है। दिसंबर तिमाही में कंपनी का प्रॉफिट 42 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 56 करोड़ रुपये रहा। इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू 18 फीसदी उछलकर 524.6 करोड़ रुपये रहा। हेल्थकेयर कंपनी सनोफी इंडिया का दिसंबर तिमाही में मुनाफा 45 फीसदी चढ़कर 130.9 करोड़ रुपये रहा। वेस्ट कोस्ट पेपर मिल्स का कहना है कि उसके डंडेली प्लांट में कॉन्ट्रैक्ट वर्कर्स की हड़ताल खत्म हो गई है और प्रॉडक्शन बहाल हो गया है। एनसीएलटी ने कॉटन कंट्री रिटेल को नाहर इंडस्ट्रीज एंटरप्राइजेज के साथ मिलाने की योजना को मंजूरी दे दी है।

किन शेयरों में रहेगा उतारचढ़ाव

मूमेंटम इंडिकेटर MACD के मुताबिक हफ्ते के अंतिम दिन शुक्रवार को गेल (GAIL), शिपिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (Shipping Corporation of India), रेलिगेयर एंटरप्राइजेज (Religare Enterprises), कोफोर्ज (Coforge) और निप्पन लाइफ एएमसी (Nippon Life AMC) के शेयरों में तेजी आ सकती है। दूसरी ओर, एलएंडटी (L&T), पूनावाला फिनकॉर्प (Poonawalla Fincorp), टाइटन (Titan), एचजी इन्फ्रा (H.G. Infra) और एक्शन कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट इंडिया (Action Construction Equipment India) के शेयरों में गिरावट आ सकती है।

बाजार का हाल

अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों में बढ़ोतरी को लेकर चिंता के बीच देश के प्रमुख शेयर बाजारों में गुरुवार को लगातार पांचवें दिन गिरावट जारी रही। बीएसई सेंसेक्स 139.18 अंक टूटकर 59,605.80 पर बंद हुआ। एनएसई निफ्टी 43.05 अंक गिरकर 17,511.25 पर बंद हुआ। सेंसेक्स में एशियन पेंट्स, लार्सन एंड टुब्रो, टाइटन, इंडसइंड बैंक, भारती एयरटेल, पावर ग्रिड, बजाज फिनसर्व, इंफोसिस, एचडीएफसी बैंक और एचडीएफसी गिरने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे। दूसरी ओर एक्सिस बैंक, टाटा मोटर्स, आईटीसी, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, टाटा स्टील और सन फार्मा बढ़त में रही।


from https://ift.tt/bU5kEaf

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad