आज PM मोदी मोदी करेंगे ग्‍लोबल इनवेस्‍टर्स समिट का उद्घाटन, जानिए तीन दिनों में कब क्‍या होगा - Hindi Khabar Abtak - Hindi news, English News, Latest News in Hindi and English, Breaking News

Hindi Khabar Abtak - Hindi news, English News, Latest News in Hindi and English, Breaking News

Hindi Khabar Abtak brings you the latest news and videos from the Top Hindi Breaking News Studios in India. Stay tuned with the updated news in Hindi as Well as in English from India and the World. You can access videos and photos on your device with the Hindi Khabar Abtak.

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Thursday, 9 February 2023

आज PM मोदी मोदी करेंगे ग्‍लोबल इनवेस्‍टर्स समिट का उद्घाटन, जानिए तीन दिनों में कब क्‍या होगा

लखनऊ: प्रधानमंत्री () आज लखनऊ में शुरू हो रहे तीन दिन के वैश्विक निवेशक शिखर सम्मेलन () का उद्घाटन करेंगे। इसमें मुख्यमंत्री और प्रमुख उद्योगपति मौजूद रहेंगे। राज्य सरकार के मुताबिक, इस सम्मेलन में तीन दिन में पहले दिन 10, दूसरे दिन 13 और आखिरी दिन 11 आयोजित किए जाएंगे। इस तरह से इस आयोजन में कुल 34 सत्र होंगे। उद्घाटन सत्र को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्य के औद्योगिक मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी के साथ ही उद्योगपति मुकेश अंबानी, के. चंद्रशेखरन, कुमार मंगलम बिड़ला और आनंद महिंद्रा संबोधित करेंगे। दोपहर ढाई बजे से होने वाले सत्र में ‘यूपी डिजाइनिंग एंड मैन्युफैक्चरिंग इन इंडिया फॉर द वर्ल्ड’ विषय पर चर्चा होगी जिसमें मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव होंगे। वहीं ‘टूरिज्म लीवरेजिंग कल्चरल हैरिटेज फॉर मॉ़डर्न एंड प्रोग्रेसिव उत्तर प्रदेश’ विषय़ को लेकर आयोजित सत्र में केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी मुख्य अतिथि रहेंगे। शाम 4.30 से छह बजे तक एडवांटेज उत्तर प्रदेश डिफेंस कॉरिडोर विषय पर चर्चा होगी जिसमें मुख्य अतिथि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह होंगे। वहीं ओडीओपी इम्पावरिंग ट्रेडिशनल इंडस्ट्री पर संगोष्ठी में मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी होंगी। सम्मेलन के दूसरे दिन विभिन्न सत्रों में उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, प्रदेश के संस्कृति व पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह, एमएसएमई मंत्री राकेश सचान शामिल होंगे। वहीं, ‘अफरमेटिव एक्शन पॉलिसीज फ़ॉर इनक्लूजिव ग्रोथ’ विषय पर आयोजित सत्र में केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार शामिल होंगे। ‘यूपी इज ओपन फॉर बिजनेस प्रोवाइडिंग न्यू अपॉर्चुनिटी फॉर एमएसएमई एंड को-ऑपरेटिव्स’ पर होने वाले सत्र में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे। इस सत्र में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे। ‘हेल्थ केयर थ्रू द इन्वेस्टर लेंस पोस्ट कोविड सेनारियो’ पर होने वाले सत्र में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया शामिल होंगे। इसी तरह, ‘आईटीज एंड डाटा सेंटर्स इन उत्तर प्रदेश- सर्विंग द वर्ल्ड’ पर संगोष्ठी में केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर शामिल होंगे। सम्मेलन के तीसरे दिन ‘यूपी द इमर्जिंग वेयर हाउसिंग एंड लॉजिस्टिक्स हब ऑफ इंडिया’ सत्र में केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल और सोम प्रकाश मौजूद रहेंगे। वहीं, ‘यूपी ऑपर्च्युनिटीज इन एक्साइज एंड शुगर इंडस्ट्री’ सत्र में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल शामिल होंगे। इसी तरह, ‘सेशन ऑन ई-मोबिलिटी, व्हीकल एंड फ्यूटर मोबिलिटी पर’ संगोष्ठी में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी अपने विचार साझा करेंगे। ‘रिइमेजनिंग सिटिज एज ग्रोथ सेंटर फॉर न्यू उत्तर प्रदेश’ सत्र में केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी रहेंगे। दोपहर दो बजे ‘चेंजिंग फाइनेंशियल लैंडस्केप इन उत्तर प्रदेश ए बैंकर्स राउंड़ टेबल मार्चिंग टूवर्ड वन ट्रिलियन डॉलर इकनॉमी विषय पर चर्चा होगी। इसमें केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मौजूद रहेंगी। समापन समारोह वॉल्मीकि हॉल में शाम 4 से 5.15 बजे तक होगा। इसमें मुख्य अतिथि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू होंगी। इसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे।


from https://ift.tt/P6Cqdlk

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad