गुरुग्राम: सेक्टर 46 में फूड पैकेट देने आया डिलिवरी बॉय महंगे जूते चोरी करके ले गया। फूड डिलिवरी से लेकर जूते चोरी करके ले जाने तक की पूरी घटना सीसीटीवी में भी कैद हुई है। गुरुग्राम सेक्टर 46 निवासी मनोज कुमार ने बताया कि वह एक कोठी के ग्राउंड फ्लोर पर रहते हैं। थर्ड फ्लोर पर रहने वाले युवकों ने 15 अप्रैल की रात को फूड डिलिवरी ऐप स्विगी से तंदूरी मोमोज ऑर्डर किए थे। करीब सवा दो बजे हेलमेट पहने एक युवक फूड पैकेट लेकर आया और ऊपरी मंजिल पर डिलिवरी करके जाने लगा। जाते समय वह युवक कार के पास रखे शूज़ रैक को खंगालने लगा। कुछ देर तक देखने के बाद वह करीब दस हजार रुपये कीमत के जूते उठाकर चलता बना।सुबह वह नोएडा जाने के लिए उन्होंने शूज देखे तो वे गायब थे। मकान मालिक से बात करके सीसीटीवी फुटेज चेक की गई तो उसे चोरी की इस घटना के बारे में पता चला।
कंपनी से की शिकायत
मनोज ने इसकी शिकायत ऑनलाइन फूड डिलिवरी कंपनी को भी शिकायत की, लेकिन कई बार मेल करने और कस्टमर हेल्पलाइन में शिकायत देने के बाद भी अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। कंपनी की तरफ से न तो आरोपी राइडर से जूते बरामद किए गए और न ही उसके खिलाफ कोई कार्रवाई की गई। थक हार कर सेक्टर 46 थाने में चोरी की इस घटना की शिकायत दी है।ये सावधानी बरतें
-घर के बाहर दरवाजे पर ही डिलिवरी लें।-किसी भी हालत में डिलिवरी करने वाले को अंदर ने बुलाएं।-अधिकृत व्यक्ति को ही ओटीपी पिन बताएं।-केवल डिलिवरी कंपनी के ऐप पर ही पेमेंट करें।-डिलिवरी बॉय के यूपीआई पर पेमेंट करने से बचें।from https://ift.tt/nAIZpOS
No comments:
Post a Comment