गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने कहा कि वह दिन दूर नहीं, जब युवाओं की बदौलत यूपी देश में नंबर वन प्रदेश बन जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश के युवाओं की ऊर्जा और उनकी प्रतिभा का लाभ यूपी को मिलने लगे, इसके लिए सरकार ने योजना बनाकर काम शुरू किया है। उम्मीद है कि तीन साल के अंदर एक करोड़ नौजवानों को प्रदेश के अंदर ही निजी क्षेत्र में नौकरी और रोजगार से जोड़ा जाएगा।योगी ने शनिवार को सहजनवा के भोलाराम मस्करा इंटर कॉलेज मैदान में मल्टी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, एथलेटिक ट्रैक, दर्शक दीर्घा से युक्त ग्रामीण/मिनी स्टेडियम का भूमि पूजन और शिलान्यास किया। साथ ही पेप्सिको की फ्रेंचाइजी वरुण ब्रुअरीज के 1,071 करोड़ रुपये के निवेश से लग रहे प्लांट का भी शिलान्यास किया। सीएम ने कहा कि यूपी में कानून का ही राज चलेगा, कानून से इतर काम करने वालों की खैर नहीं है। यूपी में मजबूत कानून व्यवस्था की ही देन है कि जनता के जान के दुश्मन बने माफिया को अब अपनी ही जान के लाले पड़े हुए हैं। यूपी में निवेशकों और उनकी पूंजी की सुरक्षा की गारंटी है।
पैसे के अभाव में बिटिया की शादी नहीं रुकेगी- योगी
सीएम ने शनिवार सुबह गोरखनाथ मंदिर में कार्यक्रम में करीब 300 लोगों की समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को इनके त्वरित समाधान का निर्देश दिया। एक महिला ने आर्थिक तंगी की वजह से बेटी की शादी में आ रही दिक्कत बताई। इस पर सीएम ने अफसरों को सामूहिक विवाह योजना का लाभ दिलवाने का निर्देश देते हुए कहा कि पैसे के अभाव में किसी भी घर की बिटिया की शादी नहीं रुकेगी। किसी मरीज का इलाज पैसे की कमी से बाधित नहीं होगा। हर जरूरतमंद की मदद के लिए सरकार तत्पर है।from https://ift.tt/MOy237H
No comments:
Post a Comment