लाहौर: न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मैट हेनरी ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले टी-20 में शानदार हैट्रिक ली। पांच मैच की सीरीज के पहले मुकाबले में शुक्रवार रात हेनरी ने 13वें ओवर की आखिरी दो गेंदों पर शादाब खान (5) और इफ्तिखार अहमद (0) का शिकार किया फिर अपने अगले ओवर की पहली गेंद में शाहीन शाह अफरीदी (1) का विकेट लेकर हैट्रिक पूरी की। यह पाकिस्तानी पारी का 19वां ओवर भी था। हेनरी टी-20 इंटरनेशनल में यह कमाल करने वाले पांचवें कीवी गेंदबाज बन गए हैं। उनसे पहले जैकब ओरम ने 2009 में कोलंबो में श्रीलंका के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की थी। टिम साउदी ने 2010 में ऑकलैंड में पाकिस्तान के खिलाफ, 2022 में माइकल ब्रेसवेल ने बेलफास्ट में आयरलैंड के खिलाफ तो टिम साउदी ने भारत के खिलाफ लगातार तीन गेंदों में तीन सफलताए हासिल की थी।न्यूजीलैंड क्रिकेटर्स T20I हैट्रिक लेने के लिए
- जैकब ओरम बनाम श्रीलंका, कोलंबो 2009
- ऑकलैंड 2010 में टिम साउदी बनाम पाकिस्तान
- बेलफास्ट 2022 में माइकल ब्रेसवेल बनाम आयरलैंड
- माउंट माउंगानुई 2022 में टिम साउदी बनाम भारत
- लाहौर 2023 में मैट हेनरी बनाम पाकिस्तान
from https://ift.tt/NReamv3
No comments:
Post a Comment