दिल्ली में 24 घंटे में सामने आए 505 नए केस, पॉजिटिविटी रेट 23 प्रतिशत के पार - Hindi Khabar Abtak - Hindi news, English News, Latest News in Hindi and English, Breaking News

Hindi Khabar Abtak - Hindi news, English News, Latest News in Hindi and English, Breaking News

Hindi Khabar Abtak brings you the latest news and videos from the Top Hindi Breaking News Studios in India. Stay tuned with the updated news in Hindi as Well as in English from India and the World. You can access videos and photos on your device with the Hindi Khabar Abtak.

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Saturday, 8 April 2023

दिल्ली में 24 घंटे में सामने आए 505 नए केस, पॉजिटिविटी रेट 23 प्रतिशत के पार

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में कोरोना को लेकर थोड़ी ही सही पर राहत की खबर है। 7 अप्रैल के मुकाबले आज कोरोना के मामलों में कमी देखी गई है। दिल्ली में शनिवार को कोविड-19 के 535 नये मामले सामने आए हैं। दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग की तरफ से साझा किए गए आंकड़ों के मुताबिक संक्रमण दर 23.05 प्रतिशत है। शुक्रवार को 19.93 प्रतिशत संक्रमण दर के साथ कोविड के 733 नये मामले सामने आये थे, जो पिछले सात महीने से अधिक समय में सबसे अधिक थे।एक्टिव केस कितने, कहां पहुंचा पॉजिटिविटी रेट दिल्ली सरकार की ओर से जारी हेल्छ बुलेटिन के अनुसार, पिछेले 24 घंटे में 535 नए कोविड केस सामने आए वहीं 634 मरीज स्वस्थ हुए हैं। इस दौरन किसी की भी मौत नहीं हुई है जोकी सबसे राहत की बात है। पॉजिटिविटी रेट जरूर बढ़कर 23.05 प्रतिशत पर पहुंच गया है। इस समय अस्पताल में 126 मरीज भर्ती हैं जो बढ़ा है। वहीं होम आइसोलेशन में इस वक्त 1570 मरीज हैं। आज 2321 कोरोना टेस्ट किए गए हैं।पिछले आंकड़ों पर नजर डाल लीजिए कोरोना के पिछले दिनों से आज की तुलना करें तो राहत है। शुक्रवार को कोविड के 733 नए केस सामने आए थे। ये मामले पिछले सात महीने से अधिक समय में सबसे अधिक थे। वहीं इससे एक दिन पहले 606 नए केस सामने आए थे। गुरुवार को 16.98 प्रतिशत की संक्रमण दर के साथ 606 मामले दर्ज किए गए जबकि इस दौरान एक व्यक्ति की महामारी से मौत हुई थी। बुधवार को शहर ने 26.54 प्रतिशत की संक्रमण दर दर्ज की गई थी जो लगभग 15 महीनों में सबसे अधिक थी। इस दौरान 509 लोग एक ही दिन में संक्रमित पाए गए थे। स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, वर्तमान में शहर में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 26,536 पर स्थिर है। दिल्ली में नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों संख्या बढ़कर 20,13,938 हो गई है।


from https://ift.tt/Twnfcxp

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad