चंडीगढ़: पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के नेता अमरिंदर सिंह ने कहा कि खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह की एक महीने पहले ही गिरफ्तारी हो जानी चाहिए थी, लेकिन यह अच्छा है कि वह जेल में है। पंजाब पुलिस ने रविवार सुबह मोगा जिले के रोडे गांव से अमृतपाल को गिरफ्तार किया था। इसके साथ ही, एक महीने से अधिक समय से जारी उसकी तलाश खत्म हो गई। अमरिंदर ने जालंधर में संवाददाताओं से बातचीत में कहा, 'मैं जानना चाहता हूं कि इतने लंबे समय बाद उसे क्यों पकड़ा गया। उसे 30 दिन पहले ही पकड़ लिया जाना चाहिए था।' बीजेपी नेता जालंधर लोकसभा सीट पर 10 मई को होने वाले उपचुनाव के मद्देनजर शहर में थे। कांग्रेस सांसद संतोख चौधरी का निधन हो जाने के चलते इस सीट पर उपचुनाव कराने की जरूरत पड़ी है।
'अच्छा है कि वह जेल में है'
अमरिंदर ने एक सवाल के जवाब में कहा कि चाहे उसने (अमृतपाल ने) आत्मसमर्पण किया हो या उसे गिरफ्तार किया गया हो, यह अच्छा है कि वह जेल में है। उन्होंने राज्य की पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर उत्तर प्रदेश के गैंगस्टर-नेता मुख्तार अंसारी को रुपनगर जेल में सुविधाएं मुहैया करने संबंधी पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के आरोप को लेकर उन पर (मान पर) भी निशाना साधा। अमरिंदर ने कहा, 'मुख्यमंत्री को पहले यह समझना चाहिए कि सरकारें कैसे काम करती हैं।' उल्लेखनीय है कि अमरिंदर 2022 के पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा में शामिल हो गए थे।from https://ift.tt/cixLM5v
No comments:
Post a Comment