दर्द में पेट पर पट्टी बांधकर खेले, 38 साल के फाफ डुप्लेसिस के सिक्स पैक एब्स तो देखिए - Hindi Khabar Abtak - Hindi news, English News, Latest News in Hindi and English, Breaking News

Hindi Khabar Abtak - Hindi news, English News, Latest News in Hindi and English, Breaking News

Hindi Khabar Abtak brings you the latest news and videos from the Top Hindi Breaking News Studios in India. Stay tuned with the updated news in Hindi as Well as in English from India and the World. You can access videos and photos on your device with the Hindi Khabar Abtak.

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Monday, 17 April 2023

दर्द में पेट पर पट्टी बांधकर खेले, 38 साल के फाफ डुप्लेसिस के सिक्स पैक एब्स तो देखिए

बेंगलुरु: उम्र महज एक आंकड़ा है, आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसिस इस कहवात को जी रहे हैं। 38 साल की उम्र में भी उनकी फिटनेस देखने लायक है। फाफ की फिजिक देखकर कोई नहीं कह सकता कि वह इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ सोमवार रात आईपीएल के एक मुकाबले में जब उन्होंने अपनी जर्सी ऊपर की तो उनके एब्स देखकर लोगों की आंखें खुली की खुली रह गई। दरअसल, एम. चिन्नस्वामी स्टेडियम में आरसीबी के कप्तान 227 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करने के लिए पूरी ताकत लगा रहे थे, इसी दौरान उनकी पसलियों में तेज दर्द उठा।एब्स देखते रह गई दुनियामैदान पर फिजियो पहुंचे और फाफ डुप्लेसिस को पट्टी बांधी, इसी दौरान उनका गठीला बदन दुनिया ने देखा। कुछ लोग उनके डेडिकेशन की तारीफ कर रहे हैं तो कोई फिटनेस का मुरीद हो गया। हालांकि इन सबके इतर यह साउथ अफ्रीकी दिग्गज अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाया। डुप्लेसिस ने 33 गेंद में 62 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। उनके बल्ले से पांच चौके और चार छक्के निकले। तीसरे विकेट के लिए ग्लेन मैक्सवेल के साथ मिलकर उन्होंने 126 रन की पार्टनरशिप जोड़ी और बैंगलोर को जीत की उम्मीद जगाई। 23 गेंद में ठोकी फिफ्टी227 रन के लक्ष्य के जवाब में आरसीबी की शुरूआत बेहद खराब रही और फॉर्म में चल रहे विराट कोहली को आकाश सिंह ने पवेलियन भेज दिया। महिपाल लोमरोर भी खाता खोले बिना आउट हो गए। दो ओवर में दो विकेट गिरने के बाद नए बल्लेबाज मैक्सवेल ने अगले ओवर में आकाश को दो छक्के लगाकर हाथ खोले। डुप्लेसिस ने भी तुषार देशपांडे को दो चौके और एक छक्का लगाया। आकाश के अगले ओवर में डुप्लेसिस ने दो चौके और एक छक्का जड़ा। डुप्लेसिस ने अपना अर्धशतक 23 गेंद में और मैक्सवेल ने 24 गेंद में पूरा किया।आखिरी ओवर में हारी RCBआरसीबी का स्कोर 10 ओवर के बाद दो विकेट पर 121 रन था। महीश तीक्षणा ने हालांकि मैक्सवेल को एमएस धोनी के हाथों लपकवाकर इस साझेदारी का अंत किया। अगले ओवर में डुप्लेसी भी मोईन अली की गेंद पर धोनी को कैच दे बैठे। आखिरी पांच ओवर में आरसीबी को 58 रन की जरूरत थी, लेकिन अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक युवा बल्लेबाजों के साथ मिलकर टीम की नैया पार नहीं करवा पाए।


from https://ift.tt/L6zOGdZ

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad