अहमदाबाद: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के 13वें मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स ने गुजरात टाइटंस को रोमांच मुकाबले में 2 विकेट से हरा दिया। केकेआर की जीत के हीरो रिंकू सिंह रहे जिन्होंने पारी के आखिरी ओवर में लगातार पांच छक्के लगाकर गुजरात के जबड़े से मैच को निकाल लिया। गुजरात के लिए मैच का अंतिम ओवर यश दयाल कर रहे थे। एक तरफ जहां रिंकू के पांच छक्के के बाद उनके घर परिवार में खुशी का माहौल है तो दूसरी ओर यश दयाल के परिवार में मायुसी का आलम।यही कारण है कि आखिरी ओवर में बेटे के खिलाफ लगे पांच छक्के के बाद राधा दयाल बेसुध हो गई। सिर्फ इतना ही इसके बाद उन्होंने सदमें में खाना पीना भी छोड़ दिया था लेकिन काफी समझाने बुझाने के बाद अब उनकी हाल स्थिर हो पाई है।केकेआर और गुजरात के बीच मुकाबले के बाद यश के पिता चंद्रपाल दयाल ने एक इंटरव्यू में कहा, 'कल का दिन हमारे लिए किसी दुस्वप्न की तरह था।' उन्होंने कहा, 'यह सब खेल का एक हिस्सा है। खेल में ऐसा समय आता है। खेल ही क्यों जिंदगी में भी आपको असफलताएं मिलती हैं लेकिन ऐसे में समय में सबसे जरूरी ये है कि आपको मजबूत रहना होता है।'रिंकू और यश एक ही टीम से खेलते हैं घरेलू क्रिकेटबता दें कि रिंकू सिंह और यश दयाल घरेलू क्रिकेट में एक ही टीम से खेलते हैं।
from https://navbharattimes.indiatimes.com/sports/cricket/iplt20/news/ipl-yash-dayal-mother-mother-had-stopped-eating-after-rinku-singh-hits-5-sixes-in-a-over-during-kkr-vs-gt-match/articleshow/99388286.cms
No comments:
Post a Comment