नई दिल्ली: के अवसर पर गुरुवार को दिल्ली के सभी हनुमान मंदिरों में खासी रौनक रहेगी। प्रसिद्ध मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ने की उम्मीद है। जगह-जगह शोभायात्राएं भी निकाली जाएंगी और भंडारों का आयोजन भी होगा। इसके चलते कई जगह ट्रैफिक भी प्रभावित होने की संभावना है। गृह मंत्रालय की एडवाइजरी के बाद संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं।दिल्ली में कहां-कहां रहेगी भीड़?हनुमान जयंती पर सबसे ज्यादा भीड़ कनॉट प्लेस, यमुना बाजार, पंचकुइयां रोड, छतरपुर और शाहदरा के हनुमान मंदिरों में देखने को मिलेगी। यहां लाखों की तादाद में लोगों के पहुंचने की संभावना है। इसके चलते बाबा खड़क सिंह मार्ग, रिंग रोड (सलीमगढ़ बाईपास से कश्मीरी गेट बस अड्डा और छत्ता रेल से यमुना बाजार), छतरपुर मंदिर मार्ग, पंचकुइयां रोड और जीटी रोड पर शाहदरा हनुमान मंदिर के आस-पास से गुजरने वालों को ट्रैफिक कंजेशन का सामना करना पड़ सकता है।कनॉट प्लेस के हनुमान मंदिर से शाम को एक शोभायात्रा भी निकाली जाएगी। यमुना बाजार के प्राचीन हनुमान मंदिर में भी भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा, जिसमें कुछ वीआईपी हस्तियां भी शामिल होंगी। पंचकुइयां रोड और छतरपुर के हनुमान मंदिरों पर भी दिनभर भक्तों का तांता लगा रहेगा।कई इलाकों में निकलेंगी शोभायात्राएंशहर के कई अन्य इलाकों में भी कॉलोनियों और बाजारों में बने राम मंदिर और हनुमान मंदिरों पर हनुमान जयंती की रौनक देखने को मिलेगी। कई जगहों पर रामचरित मानस का पाठ भी चल रहा है, जो आज खत्म होगा। इसके बाद भंडारों का आयोजन किया जाएगा। कई अन्य इलाकों में भी छोटी-बड़ी शोभा यात्राएं निकली जाएंगी।शोधरपक ग्रंथ का विमोचनहाल ही में लेखिका संतोष शेखर ने भगवान हनुमान पर आधारित एक शोधपरक ग्रंथ भी लिखा है। इसके पहले सोपान ‘प्रेरक हनुमान’ का विमोचन पिछले दिनों राज्यसभा के पूर्व सांसद डॉ. कर्ण सिंह के द्वारा किया गया। पुरानी दिल्ली से ताल्लुक रखने वाली लेखिका और शोधार्थी संतोष शेखर ने अपनी मां भगवती और भारत माता को समर्पित करते हुए भारती भगवती के नाम से यह पुस्तक लिखी है। इसमें हनुमान जी से जुड़े कई अनछुए पहलुओं को उजागर किया गया है।
from https://ift.tt/vyYBaD6
No comments:
Post a Comment