लखनऊ-गुजरात के मैच में कौन मारेगा मैदान, जानें कैसी है इकान की पिच और मौसम का हाल - Hindi Khabar Abtak - Hindi news, English News, Latest News in Hindi and English, Breaking News

Hindi Khabar Abtak - Hindi news, English News, Latest News in Hindi and English, Breaking News

Hindi Khabar Abtak brings you the latest news and videos from the Top Hindi Breaking News Studios in India. Stay tuned with the updated news in Hindi as Well as in English from India and the World. You can access videos and photos on your device with the Hindi Khabar Abtak.

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Friday, 21 April 2023

लखनऊ-गुजरात के मैच में कौन मारेगा मैदान, जानें कैसी है इकान की पिच और मौसम का हाल

लखनऊ: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का 30 वां मैच लखनऊ सुपरजाइंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच है। 16वें सीजन का का यह मुकाबला लखनऊ के घर इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा। टूर्नामेंट में दोनों ही टीमों ने धमाकेदार अंदाज में अपनी शुरुआत की है। लखनऊ की टीम पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर है जबकि डिफेंडिंग चैंपियन चौथे पायदान पर विराजमान है। केएल राहुल की कप्तानी में लखनऊ की टीम 6 मैचों में से 4 में जीत हासिल कर चुकी है और उसे सिर्फ दो मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है।वहीं गुजरात इस सीजन में अब तक सिर्फ पांच खेली है। दमदार शुरुआत के बाद हालांकि टीम को दो मैचों में हार का भी सामना करना पड़ा। वहीं टीम ने तीन मैचों में जीत हासिल कर 6 अंक हासिल कर लिए हैं। ऐसे में लीग के 30वें मैच में लखनऊ और गुजरात की टक्कर रोमांचक होने की उम्मीद है। हालांकि उससे पहले आइए जानते हैं कैसी है इकाना की पिच और क्या है लखनऊ के मौसम का हाल।इकाना स्टेडियम पिचइस सीजन में इकाना में अब तक कुल तीन मैच खेले जा चुके हैं। सीजन का पहला मैच हाई स्कोरिंग रहा था, जिसमें तेज गेंदबाजों को पिच से मदद मिली थी। वहीं दूसरे और तीसरे मैच में स्पिन और तेज दोनों ही तरह के गेंदबाजों को काफी संघर्ष करना पड़ा था। इस मैदान पर लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम को दो बार सफलता मिली है जबकि पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को सिर्फ एक बार जीत मिली है। वहीं कल का मुकाबला दोपहर में खेला जाना है। ऐसे में विकेट में बहुत कुछ बदलाव देखने को नहीं मिलेगा। संभावना है कि टॉस जीतने वाले कप्तान की कोशिश होगी कि वह पहले बैटिंग चुनकर एक बड़ा स्कोर खड़ा कर विरोधी को चुनौती दे सके। इस सीजन में इकाना के मैदान पर खेले गए मुकाबलों पर नजर डालें तो यहां कुल 3 मैच खेले जा चुके हैं। इस सीजन में यहां पर सबसे बड़ा स्कोर 193 रन का रहा है जो कि लखनऊ ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ बनाया था। वहीं 161 रन का स्कोर को इस मैदान पर चेस किया गया है जबकि लोएस्ट स्कोर 123 रन का है। वहीं पहली पारी का औसत स्कोर यहां 158 रन का है। कैसा रहेगा 22 अप्रैल का मौसमलखनऊ और गुजरात के बीच 22 अप्रैल को खेले जाने वाले मैच के दौरान इकाना का मौसम बिल्कुल साफ रहने की उम्मीद है। दिन का अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है। वहीं आसमान में धूप खिली रहेगी। इसके अलावा बारिश की कोई संभावना नहीं दिख रही है।


from https://ift.tt/LDmoT24

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad