सीएसके और पंजाब की टक्कर में जानें कैसी रहेगी एम ए चिदंबरम स्टेडियम की पिच और मौसम का हाल - Hindi Khabar Abtak - Hindi news, English News, Latest News in Hindi and English, Breaking News

Hindi Khabar Abtak - Hindi news, English News, Latest News in Hindi and English, Breaking News

Hindi Khabar Abtak brings you the latest news and videos from the Top Hindi Breaking News Studios in India. Stay tuned with the updated news in Hindi as Well as in English from India and the World. You can access videos and photos on your device with the Hindi Khabar Abtak.

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Saturday, 29 April 2023

सीएसके और पंजाब की टक्कर में जानें कैसी रहेगी एम ए चिदंबरम स्टेडियम की पिच और मौसम का हाल

चेन्नई: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का 41वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाएगा। दोनों ही टीमें इस मैच के लिए चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में भिड़ने के लिए तैयार है। सीएसके और पंजाब दोनों ही टीमों को अपने पिछले मैच में हार का सामना करना पड़ा है। सीएसके को राजस्थान रॉयल्स ने करारी मात दी थी तो पंजाब किंग्स को लखनऊ सुपरजाइंट्स के खिलाफ एकतरफा हार मिली।ऐसे में दोनों ही टीमों की कोशिश होगी कि वह इस मैच में जीत के साथ एक बार फिर से लय में को हासिल करें। सीएसके और पंजाब दोनों ही टीमों ने टूर्नामेंट दमदार शुरुआत की थी लेकिन अब जरूरी है वह यहां किसी तरह की गलती ना करें। हालांकि उससे पहले आइए जानते हैं सीएसके और पंजाब के बीच खेले जाने वाले मैच के लिए कैसी है पिच और क्या है मौसम का हाल।चेपॉक स्टेडियम का पिच रिपोर्टचेन्नई के चेपॉक स्टेडियम पर खूब चौके और छक्के लगते हैं। हालांकि गेंदबाजों के लिए भी यहां भी पिच मददगार रही है। खास तौर से इस मैदान पर स्पिन गेंदबाजों को खूब भाती है। दोनों टीमों के पिच यह मुकाबला दोपहर में खेला जाएगा। ऐसे तेज गेंदबाज भी इस पिच से मदद पा सकते हैं।इस सीजन में चेपॉक पर कुल तीन मैच खेले जा चुके हैं। इसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को दो बार जीत मिली है जबकि लक्ष्य का पीछा करते हुए एक बार टीम ने सफलता हासिल की है। वहीं इस पहली पारी में इस पिच पर औसत स्कोर की बात करें तो वह 175 रन का है। वहीं दूसरी पारी में औसत स्कोर 172 रन का है। ऐसे में पूरी संभावना है कि सीएसके और पंजाब के बीच होने वाला मुकाबला हाई स्कोरिंग होगा।कैसा रहेगा चेपॉक का मौसमपंजाब और सीएसके के बीच खेलने जाने वाले मुकाबले के दौरान काफी उमस रहने की उम्मीद है। चुकी मैच दोपहर में खेला जाना है इस कारण खिलाड़ियों को गर्मी भी सता सकती है। इसके अलावा अनुमान है कि मैच के दौरान बारिश की छींटे गरज के साथ आ सकती है और इसके कारण मैच में देरी भी हो सकता है।


from https://ift.tt/EDB3nGh

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad