कलमा पढ़ मुसलमान बन जाओ... बयान से पलटे पाकिस्तानी हिंदू सांसद, बोले- गलत समझा गया - Hindi Khabar Abtak - Hindi news, English News, Latest News in Hindi and English, Breaking News

Hindi Khabar Abtak - Hindi news, English News, Latest News in Hindi and English, Breaking News

Hindi Khabar Abtak brings you the latest news and videos from the Top Hindi Breaking News Studios in India. Stay tuned with the updated news in Hindi as Well as in English from India and the World. You can access videos and photos on your device with the Hindi Khabar Abtak.

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Sunday, 9 April 2023

कलमा पढ़ मुसलमान बन जाओ... बयान से पलटे पाकिस्तानी हिंदू सांसद, बोले- गलत समझा गया

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के हिंदू सांसद दानिश कुमार साथियों पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने का आरोप लगाने के बाद अपने दावे से पलट गए हैं। उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि उनके बयान को गलत समझा गया। दानिश ने भारतीय मीडिया के ऊपर ठीकरा फोड़ते हुए कहा कि उनके बयान का गलत मतलब निकाला गया। पाकिस्तानी सांसद ने कहा कि मैंने रमजान के पवित्र महीने के दौरान महंगाई के संबंध में मुनाफाखोरों और जमाखोरों के खिलाफ बात की। किसी ने मुझ पर मुसलमान बनने का दबाव नहीं डाला। इससे पहले उन्होंने कहा था कि उनके साथी सांसद जबरन मुसलमान बनने का दबाव डालते हैं।

दानिश ने क्या कहा

बलूचिस्तान से पाकिस्तानी सीनेट के सदस्य दानिश कुमार ने संसद में दिए अपने भाषण के पहले के कुछ अंश को ट्वीट करते हुए भारतीय मीडिया पर आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि पिछले हफ्ते सीनेट में मेरे भाषण को पड़ोसी देश की मीडिया गलत तरीके से पेश कर रही है। मैंने रमजान के पवित्र महीने के दौरान महंगाई के संबंध में मुनाफाखोरों और जमाखोरों के खिलाफ बात की। किसी ने मुझ पर मुसलमान बनने का दबाव नहीं डाला। उपदेश का मतलब जबरदस्ती नहीं है।

पाकिस्तान में धर्म परिवर्तन आम बात

पाकिस्तान में हिंदुओं के धर्म परिवर्तन की घटनाएं आम बात हैं। कट्टरपंथी अक्सर अल्पसंख्यक हिंदुओं की बहन-बेटियों को अगवा कर जबरन धर्म परिवर्तन कराते हैं। इसके बाद उनके साथ जबरन निकाह भी पढ़ते हैं। जब परिवारवाले पुलिस के पास शिकायत लेकर जाते हैं तो उनकी सुनवाई नहीं होती है। कोर्ट में भी अल्पसंख्यकों को न्याय नहीं मिलता है। पुलिस की मदद से आरोपी यह बात साबित कर देते हैं कि निकाह लड़की की मर्जी से हुआ है। कई मामलों में तो नाबालिग लड़की को बालिग बना दिया गया है और कई में तो परिवारवालों के मिलने पर रोक भी लगाई गई है।

दानिश कुमार कौन हैं

दानिश कुमार पाकिस्तान के बलूचिस्तान से सांसद हैं। वे पाकिस्तानी संसद के उच्च सदन सीनेट का प्रतिनिधित्व करते हैं। 2018 में उन्होंने बलूचिस्तान अवामी पार्टी के टिकट पर आरक्षित सीट से विधानसभा का चुनाव जीता था। इसके बाद वे सीनेट के सदस्य चुने गए।


from https://ift.tt/y3HhqGL

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad