मुंबई-अहमदाबाबद हाइवे पर अब और हादसे नहीं, टाटा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री की मौत के बाद प्रशासन ने उठाया बड़ा कदम - Hindi Khabar Abtak - Hindi news, English News, Latest News in Hindi and English, Breaking News

Hindi Khabar Abtak - Hindi news, English News, Latest News in Hindi and English, Breaking News

Hindi Khabar Abtak brings you the latest news and videos from the Top Hindi Breaking News Studios in India. Stay tuned with the updated news in Hindi as Well as in English from India and the World. You can access videos and photos on your device with the Hindi Khabar Abtak.

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Thursday, 27 April 2023

मुंबई-अहमदाबाबद हाइवे पर अब और हादसे नहीं, टाटा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री की मौत के बाद प्रशासन ने उठाया बड़ा कदम

मुंबई\वसई: मुंबई अहमदाबाद हाइवे () पर वाहनों के बढ़ती आवाजाही के चलते बड़े पैमाने पर सड़क हादसे बढ़ रहे है। गत दिनों टाटा ग्रुप के पूर्व चेअरमैन सायरस मिस्त्री की मौत के बाद प्रशासन ने हादसों को रोकने के लिए विभिन्न योजनाएं बनाई है। इसी मद्देनजर राष्ट्रीय प्राधिकरण विभाग द्वारा तलासरी बॉर्डर से लेकर वर्सोवा ब्रिज के बीच दस फुटब्रिज व छह अंडरग्राउंड सब-वे बनाने का फैसला लिया है। इस कार्य के लिए पूरी तैयारियां हो चुकी हैं। 2024 में यह कार्य पूरा हो जाएगा। हाइवे पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि फुटब्रिज व भूयारी मार्ग बनने से हादसों में कमी आएगी। हाइवे किनारे बसे गांव वाले रात के समय बिना डर भय के सड़क पार करते है, जिसकी वजह से हादसे होते है।मुंबई अहमदाबाद हाइवे पर वाहनों की आवाजाही काफी बढ़ गई है। उत्तर भारत से कनेक्ट होने की वजह से यह हाइवे काफी व्यस्त रहता है। वाहनों की बढ़ती संख्या के चलते यहां हादसे भी काफी बढ़ गए है। गत वर्ष कासा पुलिस की हद में टाटा ग्रुप के पूर्व चेअरमैन सायरस मिस्त्री की सड़क हादसे में मौत होने के बाद जिला प्रशासन ने हादसों पर रोक लगाने के लिए विभिन्न योजनाएं तैयार की है।कुछ जगहों को ब्लैकस्पॉट घोषितपिछले दिनों जिले के कलेक्टर गोंविन्द बोडके सभी विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की, जिसमें गुजरात बॉर्डर के आच्छाड से लेकर मीरा भाईंदर के वर्सोवा ब्रिज के बीच कुछ जगहों को ब्लैकस्पॉट घोषित किए गए। इनमें तलासरी, कासा, आच्छाड, मनोर,वसई फाटा, विरार, धानिवरी, सोमटा, वाघोबा खिंड, मेंढवण, बापाने, चिंचोटी, लोढाधाम, पेल्हार, तुंगारेश्वर फाटा, रॉयल गार्डन, दुर्गा माता मंदिर, एचपी पेट्रोल पंप मार्ग, किनारा ढाबा आदि है।हादसों में आएगी काफी कमी राष्ट्रीय प्राधिकरण विभाग द्वारा तलासरी बॉर्डर से लेकर वर्सोवा ब्रिज के बीच दस फुटब्रिज और छह भुयारी मार्ग बनाने का फैसला लिया है। एचएसपी के चिंचोटी चौकी के इंचार्ज विठ्ठल चिंतामण ने बताया कि फुटब्रिज व सब-वे मार्ग बनने से हादसों में काफी कमी आएगी। हाइवे के आसपास वाले ग्रामीण सड़क पार करते वक्त वाहनों पर ध्यान नहीं देते है जिसकी वजह से हादसे होते हैं।


from https://ift.tt/KeyODSi

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad