नई दिल्ली: दिल्ली के जंतर-मंतर पर जारी है। भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष ब्रजभूषण शरण सिंह पर लगे आरोपों पर सुप्रीम कोर्ट ने संज्ञान लेते हुए दिल्ली पुलिस को FIR दर्ज करने के निर्देश दिए हैं। इसे पहलवानों ने अपनी पहली जीत करार दिया है। इस बीच कई विपक्षी पार्टियों को पहलवानों का साथ निल रहा है। वहीं अब इस प्रदर्शन में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल भी शामिल होंगे। वह आज जंतर-मंतर जाकर पहलवानों की मांग का समर्थन करेंगे। इससे पहले दिल्ली सरकार के दो मंत्री आतिशी और सौरभ भारद्वाज पहले ही पहलवानों से मुलाकात कर चुके हैं। पहलवानों को मिला केजरीवाल की पार्टी का साथ आम आदमी पार्टी ने पहलवानों को पूरा समर्थन देने का ऐलान किया है। पहले सौरभ भारद्वाज और आतिशी ने शुक्रवार को पहलवानों से मुलाकात की। अब आप के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी इस आंदोलन को अपना समर्थन देने आज जंतर-मंतर जाएंगे। आतिशी और सौरभ भारद्वाज ने पहलवानों से मुलाकात के बाद कहा कि उन्हें दिल्ली सरकार का पूरा सहयोग है और पार्टी पहलवानों के साथ खड़ी है।आतिशी ने भी खिलाड़ियों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं और कहा कि दिल्ली सरकार उनकी सभी जरूरतें पूरी करेगी।आतिशी के बयान से बवालभारतीय जनका पार्टी ने आरोप लगाया है कि आप सरकार की मंत्री आतिशी ने केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के मौत की कामना की है। भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि आतिशी ने जो बोला है उसमें उके मानसिक बीमारी दिखती है। राजनीतिक घृणा में उन्होंने खेल मंत्री के मर जाने की बात कही है। आतिशी ने इसके अलावा खेल मंत्री पर आरोपी लगाते हुए कहा कि उनके राज में महिलाएं असुरक्षित महसूस कर रही हैं। ब्रजभूषण शरण पर दो FIR,बोले- इस्तीफा देने को तैयार भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष ब्रजभूषण शरण सिंह चौहान पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद दिल्ली पुलिस ने उनपर दो FIR दर्ज किए हैं। डीसीपी प्रवण तायल ने बताया कि महिला पहलवानों द्वारा डब्ल्यूएफआई प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ कनॉट प्लेस पुलिस स्टेशन में दो प्राथमिकी दर्ज की गईं है। पहली प्राथमिकी एक नाबालिग पीड़िता की ओर से लगाए गए आरोपों से संबंधित है, जो POCSO अधिनियम के साथ-साथ आईपीसी की प्रासंगिक धाराओं के तहत अपमान से संबंधित है। दूसरी प्राथमिकी अन्य, वयस्क शिकायतकर्ताओं द्वारा दी गई है। वहीं आरोपों से घिरे ब्रजभूषण शरण सिंह ने कहा कि अगर खिलाड़ी चाहते हैं तो मैं इस्तीफा देने को तैयार हूं। वहीं दिल्ली पुलिस की ओर से FIR दर्ज होने के बाद धरना दे रहे पहलवानों ने इसे अपनी पहली जीत बताया है।
from https://ift.tt/XTPbCE7
No comments:
Post a Comment