रिलायंस-ICICI के नतीजों के बाद बदलेगी बाजार की चाल, Asian पेंट समेत इन 7 शेयरों पर लगा सकते हैं दांव - Hindi Khabar Abtak - Hindi news, English News, Latest News in Hindi and English, Breaking News

Hindi Khabar Abtak - Hindi news, English News, Latest News in Hindi and English, Breaking News

Hindi Khabar Abtak brings you the latest news and videos from the Top Hindi Breaking News Studios in India. Stay tuned with the updated news in Hindi as Well as in English from India and the World. You can access videos and photos on your device with the Hindi Khabar Abtak.

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Sunday, 23 April 2023

रिलायंस-ICICI के नतीजों के बाद बदलेगी बाजार की चाल, Asian पेंट समेत इन 7 शेयरों पर लगा सकते हैं दांव

नई दिल्ली: बीते हफ्ते अंतिम कारोबारी दिन सपाट बंद हुआ था। अंतिम कारोबारी दिन, शुक्रवार को बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला। कमजोर ग्‍लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में फ्लैट ट्रेडिंग रही। 21 अप्रैल को बीते हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन सेंसेक्‍स बढ़त के साथ तो निफ्टी फ्लैट बंद हुआ है। निफ्टी पर बैंक, फाइनेंशियल, ऑटो जैसे सेक्टर लाल निशान के साथ बंद हुए। वहीं आईटी, फार्मा, एफएमसीजी सेक्टर हरे निशान के साथ बंद हुए। एशियाई बाजारों में बिकवाली देखने को मिली। सेंसेक्स 23 अंक की तेजी के साथ 59,655 पर बंद हुआ तो वहीं निफ्टी 17,624 अंक पर क्लोज हुआ। शुक्रवार को ITC, TCS, विप्रो, HCL टेक, HDFC, कोटक महिंद्रा टॉप गेनर बने तो वहीं ECHM, मारुति, टाटा स्टील, बजाज फिनसर्व, टाटा मोटर्स, एक्सिस बैंक टॉप लूजर बने।

नतीजों पर रहेगी बाजार की नजर

बीते हफ्ते कई कंपनियों ने अपने तिमाही के नतीजे घोषित किए। रिलायंस, आईसीआईसीआई बैंक के तिमाही के नतीजों की घोषणा हो चुकी है। ऐसे में सोमवार को बाजार इन नतीजों पर अपना रिएक्शन देगा। यानी बड़ी कंपनियों के तिमाही के नतीजे आने के बाद सोमवार को बाजार पर इसका असर देखने को मिल सकता है। इन नतीजों के बाद कुछ स्टॉक्स में एक्शन देखने को मिल सकता है। अब देखना होगा कि बाजार इन नतीजों पर कैसे प्रतिक्रिया देता है। वहीं इस हफ्ते भी कई बड़ी कंपनियां जैसे इंडसइंड बैंक, बजाज ऑटो, एचडीएफसी , नेस्ले जैसी कंपनियां अपेन तिमाही के नतीजों की घोषणा करेगी। इसका असर बाजार पर पड़ेगा।

इन शेयरों में तेजी

वहीं आज की बात करें तो मोमेंटम इंडिकेटर मूविंग एवरेज कन्वर्जेंस डिवर्जेंस (MACD) ने एसियन पेंट (), डाबर (Dabur), REC, ITC, अशोका लेयलैंड (Ashoka Layland), TCS, और SBI Card में तेजी के संकेत दिए हैं। एमएसीडी के संकेतों को समझे तो आज इन शेयरों में तेजी आने की उम्मीद है। एमएसीडी को ट्रेडेड सिक्योरिटीज या इंडेक्स में ट्रेंड रिवर्सल के संकेत के लिए जाना जाता है। जब एमएसीडी सिग्नल लाइन को पार करता है, तो यह एक तेजी का संकेत देता है, यह दर्शाता है कि शेयर की कीमत में ऊपर की ओर गति देखी जा सकती है। इसी तरह यह मंदी का भी संकेत देता है।

इन शेयरों में मंदी का संकेत

वहीं एमएसीडी (MACD) कुछ शेयर कमजोरी के संकेत दे रहे हैं। एमएसीडी ने पीएफसी (PFC), मणप्पुरम फाइनेंस (Manappuram Finance), सन फार्मा (Sun Pharma), भारत वायर (Bharat Wire) और डालमिया भारत (Dalmia Bharat) के शेयरों में मंदी के संकेत दिखाए। है। यानी आपको आज इन शेयरों से दूरी बनाकर रखनी चाहिए।

इन शेयरों में दिख रहे खरीदारी के संकेत

जिन शेयरों में मजबूत खरीदारी देखने को मिल रही है, उनमें साइएंट (Cyient), आईटीसी (ITC), गोदरेज कंज्यूमर (Godrej Consumer), अपार इंडस्ट्रीज (Apar Industries) और कैडिला हेल्थकेयर (Cadila Healthcare) शामिल है। इन शेयरों में मजबूत खरीदारी के संकते मिल रहे हैं। इन शेयरों ने अपना 52 हफ्ते का उच्च स्तर पार कर लिया है। यह इन शेयरों में तेजी का संकेत देता है।

इन शेयरों में है बिकवाली का दबाव

जिन शेयरों में बिकवाली का दबाव दिखाई दे रहा है, उनमें Aavas Financier, Nykaa, BEML Land Assets और India Glycols शामिल हैं। इन शेयरों में काफी अधिक बिकवाली देखने को मिल रही है। इन शेयरों ने 52 हफ्ते का न्यूनतम स्तर दर्ज किया है। यह इन शेयरों में मंदी का संकेत है।


from https://ift.tt/plHMsjq

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad