नई दिल्ली: दिल्ली में आज इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का पहला मैच होगा। शाम 7:30 बजे अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली और गुजरात की टीमें आपस में भिडेंगी। दिल्ली में 3 साल बाद आईपीएल का मैच होने जा रहा है। आज महावीर जयंती की छुट्टी भी है। ऐसे में होम ग्राउंड पर दिल्ली की टीम को सपोर्ट करने के लिए आज भारी तादाद में दर्शकों के स्टेडियम पहुंचने की संभावना है। इसे देखते हुए ट्रैफिक मैनेजमेंट के लिए इंतजाम किए गए हैं। दर्शकों के लिए आसपास के इलाकों में पार्किंग की भी व्यवस्था की गई है।स्टेडियम के आसपास सड़कों पर हो सकता है ट्रैफिक कंजेशनहालांकि, छुट्टी का दिन होने की वजह से शाम को ऑफिस से घर लौटने वालों की भीड़ तो नहीं होगी, लेकिन दर्शकों की भारी भीड़ जुटने के कारण मैच शुरू होने से पहले और खत्म होने के बाद कुछ देर स्टेडियम के आसपास की सड़कों पर ट्रैफिक कंजेशन देखने को मिल सकता है।पुलिस ने जारी किया ट्रैफिक अलर्टदिल्ली ट्रैफिक पुलिस के अनुसार, शाम 6 बजे से 8 बजे के बीच और रात 10 बजे से 12 बजे के बीच स्टेडियम के आसपास ट्रैफिक कंजेशन मिल सकता है। खासकर दिल्ली गेट, आईटीओ, राजघाट, आईपी फ्लाईओवर क्रॉसिंग, डीडीयू मार्ग, मथुरा रोड, सिंकदरा रोड, तिलक मार्ग, विकास मार्ग, आईपी मार्ग, कोटला रोड, जवाहरलाल नेहरू मार्ग, नेताजी सुभाष मार्ग और रिंग रोड पर आईपी फ्लाईओवर से शांति वन के बीच ट्रैफिक प्रभावित हो सकता है। चौराहों पर भी ट्रैफिक पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे, जो लोगों को सुरक्षित तरीके से रोड क्रॉस करवाने में मदद करेंगे। इस दौरान अवैध पार्किंग पर सख्ती से रोक लगाई जाएगी।मेट्रो में भी दर्शकों के लिए स्पेशल इंतजामआईपीएल मैचों के दौरान स्टेडियम से सटे मेट्रो स्टेशनों पर भी भीड़ देखने को मिल सकती है। खासकर दिल्ली गेट और आईटीओ स्टेशन पर मैच से पहले और मैच खत्म होने के बाद भीड़ बढ़ सकती है। मैच खत्म होने के बाद रात को दर्शक सुरक्षित तरीके से अपने घर लौट सकें, इसके लिए आईपीएल मैचों के दौरान सभी मेट्रो लाइनों पर चलने वाली आखिरी ट्रेन की टाइमिंग बढ़ाई जा रही है।दर्शकों के लिए देर तक चलेगी मेट्रोडीएमआरसी के अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली में 4, 11, 20, 29 अप्रैल और 6 और 13 मई को होने वाले आईपीएल मैचों के दौरान सभी लाइनों पर आखिरी मेट्रो की टाइमिंग को 20 मिनट से लेकर एक घंटे तक बढ़ाया जा रहा है। इसके अलावा राजीव चौक, मंडी हाउस, कश्मीरी गेट, कीर्ति नगर/इंद्रलोक, लाजपत नगर जैसे प्रमख इंटरचेंज स्टेशनों पर भी सामान्य समय से अधिक देर तक ट्रेनें उपलब्ध कराई जाएंगी। दिल्ली गेट मेट्रो स्टेशन पर एक्स्ट्रा स्टाफ और टोकन वेंडिंग मशीनों का इंतजाम भी किया जा रहा है।
from https://ift.tt/Znh1Ivb
No comments:
Post a Comment