अहमदाबाद: में गुजरात हाई कोर्ट आज राहुल गांधी की अपील पर अहम सुनवाई करेगा। की अदालत में दोपहर बाद 2:30 बजे सुनवाई शुरू होगी। 29 अप्रैल को हुई सुनवाई में राहुल गांधी की तरफ वरिष्ठ वकील ने काफी सारे फैसलों का उल्लेख करते हुए दलीलें रखी थीं। इसमें उन्होंने हाईकोर्ट से कहा था कि यह गंभीर अपराध नहीं है। ऐसे में सजा पर रोक लगाई जानी चाहिए।सिंघवी ने यह भी कहा था कि, नहीं तो हमारे मुवक्किल (राहुल गांधी) का राजनीतिक करियर खत्म हो जाएगा। सिंघवी ने कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू, बीजेपी नेता हार्दिक पटेल, बीजेपी नेता सुब्रमणयम स्वामी का भी जिक्र किया था। सब्मिट किए गए कागज हाई कोर्ट में करीब तीन घंटे की सुनवाई के बाद इस मामले में याचिकाकर्ता पूर्णेश मोदी की तरफ से कुछ अहम दस्तावेज पेश करने के लिए समय मांगा गया था। इस पर जस्टिस हेमंत एम प्राच्छक ने सोमवार शाम तक सभी रेलवेंट दस्तावेज सब्मिट करने का समय दिया था। नवभारत टाइम्स ऑनलाइन को मिली जानकारी के अनुसार पूर्णेश मोदी के वकील हर्षित तौलिया और निरुपम नानावटी की ओर से केस से जुड़े गवाहों (विटनिस लिस्ट) की सूची और कुछ दस्तावेज कोर्ट में सब्मिट किए गए हैं। पिछली सुनवाई में जस्टिस हेमंत एम प्राच्छक ने 2 मई को इस मामले को खत्म करने की बात कही थी। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि जस्टिस हेमंत एम प्राच्छक राहुल गांधी की अपील पर फैसला ले सकते हैं। आज क्या होगा कोर्ट में? मानहानि केस में दो साल की सजा के फैसले को चुनौती देने वाली राहुल गांधी की अपील पर वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी की तरफ से तमाम दलीलें रखी जा चुकी हैं। अगर पूर्णेश मोदी की तरफ कोर्ट में कोई नई दलील रखी जाएगी तो राहुल गांधी के वकील उसका काउंटर करेंगे। ऐसे में आज जब दोपहर बाद 2:30 बजे कोर्ट सुनवाई होगी, तो सुनवाई के बाद अदालत देर शाम तक अपील पर फैसला भी सुना सकती है। अगर हाई कोर्ट से भी को राहत नहीं मिलती है तो फिर उन्हें सुप्रीम कोर्ट का रुख करना पड़ेगा। दूसरी संभावना यह है कि अगर आज कोर्ट में सुनवाई पूरी होती है तो जस्टिस हेमंत एम प्राच्छक 3-4 मई को फैसला सुना सकते हैं, क्योंकि वे पांच मई से विदेश जा रहे हैं।कोर्ट में मौजूद रहेंगे सिंघवी मोदी सरनेम मानहानि कांग्रेस नेता राहुल गांधी की तरफ से 29 अप्रैल को पहली बार पेश हुए वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी मौजूद रहेंगे। उनके साथ उनकी टीम के अहम सदस्य और हाईकोर्ट में एडवोकेट पंकज चांपानेरी भी मौजूद रहेंगे। सिंघवी इस अहम सुनवाई के लिए फिर से अहमदाबाद पहुंचेंगे। पिछली सुनवाई में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की तरफ से तमाम दलीलें अभिषेक मनु सिंघवी ने रखी थीं।
from https://ift.tt/SbZQ1Nj
No comments:
Post a Comment