चेन्नई: दिल्ली कैपिटल्स को 27 रन से हराकर चेन्नई सुपरकिंग्स ने आईपीएल प्लेऑफ की दिशा में अगला कदम रख दिया है। चेन्नई के आठ विकेट पर 167 रन के जवाब में दिल्ली की टीम आठ विकेट पर 140 रन ही बना सकी। मुकाबले में धोनी ने नौ गेंदों में ताबड़तोड़ 20 रन बनाए। जीत के बाद अवॉर्ड सेरेमनी के दौरान रविंद्र जडेजा से जब एक सवाल पूछा गया तो उन्होंने मजाक-मजाक में ही अपने साथ होने वाले सौतेले व्यव्हार की शिकायत कर डाली, जिसके बाद माहौल मजेदार हो गया।16 गेंद में 21 रन बनाने के बाद एक विकेट चटकाने वाले रविंद्र जडेजा ने कहा कि, 'जब मैं सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आता हूं तो दर्शक निराश हो जाते हैं और माही भाई के नाम के नारे लगाते हैं। कल्पना कीजिए कि अगर मैं ऊपर बल्लेबाजी करता हूं, तो वे मेरे आउट होने का इंतजार करेंगे।' यह बोलते हुए जडेजा के चेहरे पर एक बड़ी मुस्कान थी। दूसरी ओर इस शानदार जीत के बाद कप्तान महेंद्र सिंह धोनी संतुष्ट नजर नहीं आए और अपनी बैटिंग यूनिट की गलतियां गिनाने लगे। धोनी ने कहा कि बल्लेबाजी में उनकी टीम को बेहतर प्रदर्शन करना होगा। नौ गेंद पर 20 रन बनाने वाले धोनी ने कहा ,‘‘ मेरा काम कुछ चौके छक्के लगाना है । जितनी भी गेंद खेल रहा हूं , उसमें योगदान देकर खुश हूं। दूसरे हाफ में गेंद काफी टर्न ले रही थी। हमारे स्पिनरों ने सीम का पूरा फायदा उठाया। मैं चाहता था कि गेंदबाज सिर्फ विकेट की तलाश में नहीं रहे बल्कि अपनी सर्वश्रेष्ठ गेंदें डालें। बल्लेबाजी ईकाई के रूप में हम बेहतर कर सकते थे। कुछ ऐसे शॉट थे, जिन्हें इस पिच पर नहीं खेलना चाहिए था। अच्छी बात यह है कि मोईन और जडेजा को बल्लेबाजी का मौका मिला। आखिरी चरण से पहले सभी को बल्लेबाजी का अभ्यास मिल गया है।'
from https://ift.tt/jCv5r3t
No comments:
Post a Comment