शतक स चक बन डकट बरक और सटकस न सभल मरच ऑसटरलय 138 रन स आग - Hindi Khabar Abtak - Hindi news, English News, Latest News in Hindi and English, Breaking News

Hindi Khabar Abtak - Hindi news, English News, Latest News in Hindi and English, Breaking News

Hindi Khabar Abtak brings you the latest news and videos from the Top Hindi Breaking News Studios in India. Stay tuned with the updated news in Hindi as Well as in English from India and the World. You can access videos and photos on your device with the Hindi Khabar Abtak.

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Thursday, 29 June 2023

शतक स चक बन डकट बरक और सटकस न सभल मरच ऑसटरलय 138 रन स आग

लंदन: एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन की समाप्ति पर इंग्लैंड ने 4 विकेट के नुकसान पर 278 रन बना लिए। इंग्लैंड के लिए पर कप्तान बेन स्टोक्स (17) और हैरी ब्रूक (47) मौजूद हैं। वहीं इंग्लैंड के लिए दिन का आखिरी विकेट जो रूट के रूप में गिरा। इस तरह ऑस्ट्रेलिया की टीम पहली पारी के आधार पर अभी भी इंग्लैंड से 138 रन आगे हैं। ऑस्ट्रेलिया ने मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए स्टीव स्मिथ के शतक 416 रन का स्कोर खड़ा किया था।खेल के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट पर 339 रन बनाए थे। हालांकि दूसरे दिन इंग्लैंड के गेंदबाजों ने दमदार वापसी की लेकिन इसके बावजूद स्टीव स्मिथ की शतकीय पारी से ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 416 रन के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ ने टेस्ट करियर का अपना 32वां शतक जड़ा। उन्होंने पूर्व दिग्गज बल्लेबाज स्टीव वॉ की बराबरी कर ली है। स्मिथ के अलावा ऑस्ट्रेलियाई पारी में ट्रेविस हेड ने 77, डेविड वॉर्नर ने 66 और मार्नस लाबुशेन ने 47 रनों का योगदान दिया।शतक से चूके बेन डकेटइंग्लैंड के लिए खेल के दूसरे दिन बेन डकेट और जैक क्राउले ने पारी की शुरुआत की थी। दोनों ने संभलकर बल्लेबाजी करते टीम को एक ठोक शुरुआत दिलाई। क्राउले और डकेट के बीच पहले विकेट के लिए 91 रनों की बेहतरीन साझेदारी हुई। हालांकि इस दौरान क्राउले अपने अर्धशतक से सिर्फ दो रन पहले आउट हो गए। उन्होंने 48 रनों की पारी खेली।क्राउले के बाद डकेट क्रीज पर डटे रहे और धीरे-धीरे शतक की ओर बढ़ चले लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से वह सिर्फ दो रन से अपना शतक नहीं बना पाए। डकेट को इस दौरान ओली पोप का बेहतरीन साथ मिला था। इंग्लैंड के लिए ओली पोप ने भी 42 रनों की पारी खेली।इंग्लैंड के 6 विकेट अभी बाकीइंग्लैंड की टीम ने दूसरे दिन के खेल के आखिरी सेशन में 4 विकेट के नुकसान पर 278 रन बना लिए। इंग्लैंड के पास अभी 6 विकेट बचे हुए हैं। ऑस्ट्रेलिया के लिए इस दौरान पारी में मिचेल स्टार्क, नाथन लायन, जोश हेजलवुड और कैमरून ग्रीन के ने एक-एक विकेट लिए।


from https://ift.tt/R9xKPvr

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad