गुरुग्राम में बसती चली गईं 298 अवैध कॉलोनियां, अब जिम्मेदार अफसरों और कर्मचारियों को नोटिस - Hindi Khabar Abtak - Hindi news, English News, Latest News in Hindi and English, Breaking News

Hindi Khabar Abtak - Hindi news, English News, Latest News in Hindi and English, Breaking News

Hindi Khabar Abtak brings you the latest news and videos from the Top Hindi Breaking News Studios in India. Stay tuned with the updated news in Hindi as Well as in English from India and the World. You can access videos and photos on your device with the Hindi Khabar Abtak.

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Tuesday, 6 June 2023

गुरुग्राम में बसती चली गईं 298 अवैध कॉलोनियां, अब जिम्मेदार अफसरों और कर्मचारियों को नोटिस

गुरुग्राम: अवैध रूप से विकसित हुई गुरुग्राम में 298 कॉलोनियों के जिम्मेदार अधिकारी या कर्मचारी की तलाश जल्द शुरू की जाएगी। टाउन एंड कंट्री प्लानिंग डिपार्टमेंट के डायरेक्टर जनरल टीएल सत्यप्रकाश ने इन कॉलोनियों के विकसित होने के दौरान डीटीपीई के पद पर तैनात रहे अधिकारियों को शोकॉज नोटिस जारी करने के आदेश जारी किए हैं। माना जा रहा है कि अगले सप्ताह तक इन सभी अधिकारियों को शोकॉज नोटिस जारी हो जाएंगे। खास बात यह है कि इस समयावधि में डीटीपीई रहे कुछ अधिकारियों का एसटीपी और सीटीपी पद पर प्रमोशन हो चुका है।साल 2006 से अवैध रूप से कॉलोनियां विकसित होने का सिलसिला शुरू हो गया था। इस समय में बादशाहपुर, भौंडसी, सोहना, फर्रुखनगर, पटौदी आदि में अवैध रूप से कॉलोनियां काटी गईं। इस समय से लेकर अब तक इस पद पर 14 डीटीपीई कार्यरत रहे। इनमें से 7 डीटीपीई का प्रमोशन हो चुका है।

डीटीपीई को शोकॉज नोटिस

मौजूदा समय में कुछ एसटीपी तो कुछ सीटीपी पद पर कार्यरत हैं। हरियाणा सरकार ने अब अवैध रूप से विकसित इन कॉलोनियों को वैध करने का फैसला लिया है। कुछ कॉलोनियां अर्बन लोकल बॉडी के अधीन आ रही हैं तो कुछ अभी टाउन एंड कंट्री प्लानिंग डिपार्टमेंट के अधीन हैं। अधिकांश कॉलोनियां हरियाणा सरकार की तरफ से कॉलोनियों को वैध करने को लेकर बनाए गए नियमों पर खरा नहीं उतरती हैं। मामला संज्ञान में आने के बाद अधीनस्थ अधिकारियों की सिफारिश पर टाउन एंड कंट्री प्लानिंग डिपार्टमेंट के डायरेक्टर जनरल ने इस दौरान तैनात रहे सभी डीटीपीई को शोकॉज नोटिस जारी करने का फैसला लिया है। इस मामले में टीसीपी डिपार्टमेंट के डायरेक्टर जनरल का पक्ष नहीं मिल सका है।

भौंडसी में 500 एकड़ में काटी गई कॉलोनियां

सोहना-गुड़गांव एक्सप्रेसवे पर गांव भौंडसी में अकेले 500 एकड़ में अवैध रूप से कॉलोनियां काटी गईं। साल 2018 में सीआईडी के एडीजीपी ने टीसीपी डिपार्टमेंट के डायरेक्टर जनरल को इस सिलसिले में पत्र लिखा था। इसमें बताया था कि ये कॉलोनियां साल 2009 से लेकर 2017 तक विकसित हुई हैं। पत्र में पूछा गया था कि इन कॉलोनियों को रोकने की जिम्मेदारी किस अधिकारी या कर्मचारी की थी।भौंडसी में श्रीराम एन्क्लेव, भजन पार्क, मोहन नगर, श्याम कुंज, लक्ष्मी कुंज, शांति कुंज, शनि एन्क्लेव, कृष्णा कुंज, वाटिका कुंज, स्नेह विहार, केशर नंगला, बीएसएफ कॉलोनी के सामने, शिव कॉलोनी, रामा एन्क्लेव, रियान एन्क्लेव, डिफेंस एन्क्लेव, डिफेंस कॉलोनी, भवानी एन्क्लेव, एनकेवी कॉलोनी, आरबीएसएम कॉलोनी, प्रेम कुंज नाम से अवैध कॉलोनियां विकसित हुईं। सीआईडी का पत्र फिलहाल ठंडे बस्ते में चला गया है।


from https://ift.tt/liBCtTG

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad