सुनील साकेत, आगरा: ताजनगरी आगरा से सनसनीखेज मामला सामने आया है।एक युवक ने अपनी गर्लफ्रेंड की मां की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। पुलिस को महिला का शव सिकंदरा के जंगल में मिला था। हत्यारा वैसे तो 12वीं पास है, लेकिन मर्डर करने का प्लान इतना शातिराना था कि तीन दिन तक पुलिस को छकाता रहा। हालांकि पुलिस को किशोरी के मोबाइल से आरोपी का क्लू मिल गया था, लेकिन वह फरार हो गया था। बार-बार वह अपनी लोकेशन बदल रहा था। आखिरकार शनिवार शाम को उसे पकड़ लिया गया। पुलिस टीम का कहना है कि आरोपी ने बमुश्किल अपना जुर्म कबूल किया है। वह पुलिस को गुमराह करता रहा। थाना सिकंदरा के भावना एरोमा निवासी उदित बजाज कारोबारी हैं। वह जूते के धागे बनाने का कारोबार करते हैं। उनकी एक बेटी है जो कि 11वीं कक्षा में पढ़ती है। उसकी दोस्ती दयालबाग अर्पणा रिवरव्यू के रहने वाले प्रखर गुप्ता से हो गई। इसकी भनक उदित की पत्नी अंजलि को हो गई थी। वह अपनी बेटी को बार-बार समझाती थी कि यह उम्र प्यार करने की नहीं है पढ़ने की है, लेकिन किशोरी प्रखर की बातों में इस कदर फंसी थी जो वह कहता था मानती थी। अंजलि अपनी बेटी को प्रखर से दूर रखना चाहती थी। वह प्रखर को भी सबक सिखाना चाहती थी, लेकिन इससे पहले ही प्रखर ने अंजलि की मौत का कांड रच डाला। प्रखर ने अंजलि को धोखे से जंगल में बुलाया और अपने एक दोस्त की मदद से चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी। पुलिस को अगले दिन गुरुवार शाम को अंजलि का शव सिकंदरा के वनखंडी जंगल में मिला था।
गर्लफ्रेंड के मोबाइल से भेजा मैसेज
प्रखर गुप्ता ने अपनी गर्लफ्रेंड का मोबाइल फोन हैक कर लिया था। उसके व्हाट्सएप नंबर से वह अंजलि से चैट कर रहा था। उसने अपनी गर्लफ्रेंड से कह दिया था कि वह घर से निकल आए। किशोरी घर से चली गई। इसके बाद प्रखर ने अंजलि के मोबाइल फोन उसकी बेटी के मोबाइल फोन से सिकंदरा महादेव मंदिर की लोकेशन भेजी। अंजलि यह सोचकर चली गई कि उसकी बेटी प्रखर के साथ है। वहां प्रखर ने अंजलि को चाकुओं से गोदकर मार डाला। जब पुलिस ने जांच की तो हत्या की साजिश देखकर पुलिस भी चकरा गई।ग्लैमर से किशोरी को फंसाया
प्रखर गुप्ता मूलरुप से कासगंज गंजडुंडवारा का रहने वाला है। उसके पिता की हत्या हो गई थी। उसकी मां एक निजी कंपनी में काम करती है। प्रखर 12वीं पास है। जिम में उसकी एक युवती से दोस्ती हो गई थी। जनवरी 2023 में युवती ने किशोरी से प्रखर को मिलवाया था। प्रखर की लाइफ स्टाइल काफी ग्लैमर भरी थी। उसने अपनी मंहगी बाइक और बातों के सब्जबाग में किशोरी को फंसा लिया। पहली ही मुलाकात में किशोरी उस पर फिदा हो गई थी। किशोरी एक निजी स्कूल में 11वीं कक्षा में पढ़ती है। वह रोजाना उसे अपनी मंहगी बाइक पर स्कूल छोडऩे और लेने जाता था।6 माह की दोस्ती बन गई बड़ी घटना
प्रखर गुप्ता ने किशोरी को बताया कि वह दलायबाग यूनिवर्सिटी का छात्र है। वह किशोरी से सोशल मीडिया पर चैट करने लगा। किशोरी के साथ वीडियो कॉलिंग भ्ीा करता था। जिसकी जानकारी अंजलि को हो गई थी तो उसने अंजलि पर पहरा भी लगा दिया था। उसे घर से बाहर नहीं जाने देती थी। प्रखर ने पुलिस को बताया कि वह अंजलि को नहीं मारता तो वह उसे जेल भिजवा देती। किशोरी से प्रखर की दोस्ती महज 6 माह पूर्व हुई थी वह अपने परिवार से ज्यादा प्रखर पर भरोसा करने लगी थी।पुलिस को छकाता रहा आरोपी
थाना सिकंदरा प्रभारी निरीक्षक आनंद कुमार शाही ने बताया कि अंजलि की बॉडी मिलने के बाद उन्हें सुराग मिल गए थे। किशोरी के मोबाइल में प्रखर की चैटिंग से हत्या का रहस्य खुल गया था। आरोपी प्रखर अपने घर से तीन दिन पहले केदार नाथ कि यात्रा का बहाना बनाकर निकल गया था। उसने खोजने के लिए 6 टीमें लगाई गई थीं। बार बार वह अपनी लोकेशन बदल रहा था। गिरफ्तार होने के बाद भी वह पुलिस को गुमराह करता रहा। जब उसकी मां और छोटे भाई को बुलाया और उन्हें धमकाया गया तब जाकर उसने अपना जुर्म कबूल किया। हत्याकांड में प्रखर ने कासगंज, गंजडुंडवारा के शीलू को भी लालच देकर अपने साथ मिला लिया था। पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया है।from https://ift.tt/4AmvsLU
No comments:
Post a Comment