पटना: बिहार की राजधानी पटना में भीषण उमस भरी गर्मी पड़ रही है। गर्मी के चलते पटना जिले के सभी स्कूलों की छुट्टियां बढ़ा दी गई हैं। पटना के डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने जिले के सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों को 28 जून तक बंद रखने का आदेश दिया है। डीएम चंद्रशेखर ने शनिवार की देर शाम आदेश जारी किया है। इससे पहले 19 से 24 जून तक स्कूल बंद रखने का आदेश दिया गया था। इधर गर्मी से राहत न मिलता देख स्कूलों को बंद रखने की डेट बढ़ा दी है। आदेश के मुताबिक, 12वीं कक्षा तक के सभी स्कूल 28 जून तक बंद रहेंगे।
12वीं कक्षा तक के छात्रों के लिए सभी स्कूल अगले आदेश तक बंद
जिलाधिकारी चंद्रशेखर की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि राजधानी पटना में पड़ रही भीषण गर्मी को देखते हुए प्री स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र से लेकर 12वीं कक्षा तक के सभी विद्यालयों में पठन-पाठन का प्रतिबंध रहेगा। ये आदेश 26 जून से लागू होगा और 28 जून तक प्रभावी होगा। जिलाधिकारी के इस आदेश को जिले के सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक को लागू करना होगा। इधर, 29 जून को बकरीद की सरकारी छुट्टी है। इसके चलते स्कूलों के खुलने पर 30 जून शुक्रवार को फैसला किया जाएगा।हीट वेव की चपेट में बिहार के कई जिले
बता दें, इन दिनों पूरा बिहार हीट वेव की चपेट में है। नवादा, रोहतास सहित कई जिलों का अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से ऊपर है। हालांकि बीच-बीच में हल्की बारिश होती है। लेकिन इससे लोगों को राहत नहीं मिल रही है। उल्टा बारिश के बाद उमस बढ़ जाती है। इससे लोगों का बुरा हाल है।from https://ift.tt/XGh2WD7
No comments:
Post a Comment