नई दिल्ली: साल 2023-24 के लिए सभी कैटिगरी में थर्ड पार्टी मोटर वीकल इंश्योरेंस (Third Party Motor Vehicle Insurance) के प्रीमियम में कोई बदलाव नहीं होगा। यानी यह महंगा नहीं होगा। इसका कारण यह है कि परिवहन मंत्रालय की ओर से जारी ड्राफ्ट नोटिफिकेशन में थर्ड पार्टी में बदलाव का कोई प्रस्ताव नहीं किया गया है। मगर इसमें तिपहिया और ई-रिक्शा के लिए इंश्योरेंस के प्रीमियम में कमी करने का प्रस्ताव किया गया है। ड्राफ्ट नोटिफिकेशन में कहा गया है कि तिपहिया और ई-रिक्शा के अलावा सभी कैटिगरी की गाड़ियों के लिए थर्ड पार्टी इंश्योरेंस में बदलाव का प्रस्ताव नहीं है। तिपहिया यानी ऑटो रिक्शा के लिए थर्ड पार्टी इंश्योरेंस को साल 2023-24 के लिए 2,539 रुपये से घटाकर 2,371 करने का प्रस्ताव किया गया है। इसी तरह से ई-रिक्शा के लिए इसे 1,648 रुपये से कम करके 1,539 रुपये करने का प्रस्ताव किया गया है।गौरतलब है कि इंश्योरेंस कंपनियां परिवहन मंत्रालय की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के आधार पर थर्ड पार्टी इंश्योरेंस तय करती हैं। अब यह ड्राफ्ट नोटिफिकेशन है। कंपनियों और दूसरे स्टेक होल्डरों की ओर से इस पर सहमति जताने के बाद इसको लागू कर दिया जाएगा। गौरतलब है कि गाड़ियों के मालिकों के लिए थर्ड पार्टी इंश्योरेंस कराना अनिवार्य होता है। ये इंश्योरेंस भले ही गाड़ी और माल को किसी तरह का कोई इंश्योरेंस कवर नहीं देता है, लेकिन गाड़ी से किसी भी सड़क दुर्घटना के दौरान चोटिल होने वाले व्यक्ति को इसके जरिए बीमा कवर मिलता है। क्योंकि यह बीमा तीसरे पक्ष से ही संबंधित होता है।
from https://ift.tt/uQszl1K
No comments:
Post a Comment