नई दिल्ली : दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी 5 दिवसीय यूएस के राजकीय दौरे और मिस्र के दौरे के बाद भारत लौटे। प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित भाजपा के वरिष्ठ नेता उपस्थित रहें। ने भारत लौटने पर बीजेपी नेता मीनाक्षी लेखी ने कहा कि यह बेहद सफल दौरा रहा। इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री को जो भी सम्मान मिला वह पूरे देश का सम्मान था। अरब देशों में मिस्र का स्थान एक मां के स्थान के रूप में है और उसने जब प्रधानमंत्री को सम्मानित किया जोकि भारत के प्रति भी सम्मानित है।
आप तो छा गए: हंसराज हंस
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के यूएस और मिस्र के दौरे के बाद भारत लौटने पर बीजेपी नेता हंसराज हंस ने कहा कि हमने उन्हें(प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी) बधाई दी और कहा कि आप छा गए दुनिया की कैनवास पर। यह छोटी और संक्षेप मुलाकात थी। दूसरी तरफ, पीएम मोदी की राजकीय यात्रा के बाद अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने ट्वीट किया। बाइडेन ने ट्वीट में लिखा कि संयुक्त राज्य अमेरिका और भारत के बीच की दोस्ती दुनिया में सबसे महत्वपूर्ण दोस्ती में से एक है और यह पहले से कहीं अधिक मजबूत, करीब और अधिक गतिशील है।पीएम मोदी ने भी दिया जवाब
पीएम मोदी ने बाइडेन के ट्वीट का जवाब दिया। पीएम मोदी ने लिखा, मैं आपसे पूरी तरह से सहमत हूं, जो बाइडेन। हमारे देशों के बीच मित्रता वैश्विक भलाई की ताकत है। यह इस धरती को बेहतर और अधिक टिकाऊ बनाएगा। पीएम ने लिखा कि मेरी हाल की यात्रा में जो बातें सामने आई हैं, उससे हमारा बंधन और भी मजबूत होगाfrom https://ift.tt/DAatHdg
No comments:
Post a Comment