द घट क मरथन मटग और डल पकक आमन-समन बठकर मद- बइडन न क कय-कय बत - Hindi Khabar Abtak - Hindi news, English News, Latest News in Hindi and English, Breaking News

Hindi Khabar Abtak - Hindi news, English News, Latest News in Hindi and English, Breaking News

Hindi Khabar Abtak brings you the latest news and videos from the Top Hindi Breaking News Studios in India. Stay tuned with the updated news in Hindi as Well as in English from India and the World. You can access videos and photos on your device with the Hindi Khabar Abtak.

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Thursday, 22 June 2023

द घट क मरथन मटग और डल पकक आमन-समन बठकर मद- बइडन न क कय-कय बत

नई दिल्ली: भारत और अमेरिका के बीच गुरुवार कई मुद्दों पर बातचीत हुई। पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के बीच चर्चा में कई मुद्दों को शामिल किया गया। मीटिंग में खासतौर पर व्यापार और निवेश, रक्षा और सुरक्षा, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, ऊर्जा, जलवायु कार्रवाई, शिक्षा, स्वास्थ्य और दोनों देशों के लोगों के बीच संबंधों सहित कई मुद्दों को शामिल किया गया। पीएम मोदी और जो बाइडेन के अलावा दोनों देशों के और दूसरे प्रतिनिधि भी इस बातचीत में शामिल हुए। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ बैठक के बाद कहा कि भारत और अमेरिका वर्ष 2024 तक अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन में भारतीय अंतरिक्ष यात्री भेजने के लिए गठजोड़ कर रहे हैं।सेमीकंडक्टर के क्षेत्र में अमेरिकी कंपनियां भारत का सहयोग करेंगी। अमेरिकी चिप कंपनी माइक्रोन टेक्नोलॉजी ने बयान में कहा कि माइक्रोन गुजरात में सेमीकंडक्टर परीक्षण और असेंबली संयंत्र लगाएगी। साथ ही कुल 2.75 अरब डॉलर का निवेश होगा। बाइडेन ने कहा कि कैंसर, डायबिटीज जैसी बीमारियों के परीक्षण एवं उपचार के नये रास्ते तैयार करने के लिए गठजोड़ स्थापित किया जाएगा। पीएम मोदी ने कहा कि मोदी ने कहा कि हमने अंतरिक्ष सहयोग में नया कदम आगे बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि भारत और अमेरिका के बीच गठजोड़ की असीमित संभावनाएं हैं। भारत पहला मानव युक्त अंतरिक्ष यान गगनयान भेजने की योजना बना रहा है जो वर्ष 2024 के अंत या 2025 के प्रारंभ में हो सकता है।दोनों देशों क ओर से कहा गया कि हम साथ मिलकर असीमित क्षमता वाले साझा भविष्य के दरवाजे खोल रहे हैं। ग्रीन एनर्जी, क्वांटम कंप्यूटिंग पर सहयोग की जरूरत है। एयर इंडिया द्वारा बोइंग विमान खरीदने के समझौते से अमेरिका में 10 लाख नौकरियों को मदद मिलेगी।


from https://ift.tt/ifQB94M

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad