घोड़े बेचकर सो रहे थे लाबुशेन, सिराज ने नींद में डाली खलल, मजबूरी में बैटिंग करने आना पड़ा - Hindi Khabar Abtak - Hindi news, English News, Latest News in Hindi and English, Breaking News

Hindi Khabar Abtak - Hindi news, English News, Latest News in Hindi and English, Breaking News

Hindi Khabar Abtak brings you the latest news and videos from the Top Hindi Breaking News Studios in India. Stay tuned with the updated news in Hindi as Well as in English from India and the World. You can access videos and photos on your device with the Hindi Khabar Abtak.

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Friday 9 June 2023

घोड़े बेचकर सो रहे थे लाबुशेन, सिराज ने नींद में डाली खलल, मजबूरी में बैटिंग करने आना पड़ा

लंदन: ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल के तीसरे दिन अपनी दूसरी पारी में पहली पारी में चार विकेट पर 123 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 469 रन बनाए, जिसके जवाब में भारत की पारी 296 रन पर सिमटी। दिन का खेल खत्म होने पर मार्नस लाबुशेन 41 और कैमरन ग्रीन सात रन बनाकर खेल खेल रहे थे। ऑस्ट्रेलिया अब भारत से 296 रन से आगे है। ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी के दौरान एक मजेदार घटना देखने को मिली, जब मार्नस लाबुशेन घोड़े बेचकर सो रहे थे, तभी पहला विकेट गिरने के बाद उन्हें हड़बड़ाकर उठते देखा गया। दिलचस्प वीडियो इंटरनेट पर वायरल है।दरअसल, भारत को 296 रन पर ऑलआउट करने के बाद ऑस्ट्रेलिया को 173 रन की लीड मिली। दूसरी पारी में उस्मान ख्वाजा और डेविड वार्नर एकबार फिर मोर्चा संभालने क्रीज पर उतरे। मार्नस लाबुशेन तीसरे नंबर पर अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे। वह पैडअप होकर ड्रेसिंग रूम की बालकनी में बैठे-बैठे ही सो गए। कैमरामैन ने उन पर फोकर किया। कमेंट्री बॉक्स में बैठे सौरव गांगुली और हरभजन सिंह लाबुशेन की नींद पर ही बात कर रहे थे, तभी वार्नर को सिराज ने निपटा दिया। वार्नर के आउट होते ही लाबुशेन हड़बड़ी में उठे और फिर मैदान के भीतर गए। ऑस्ट्रेलिया की मुट्ठी में मैचऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में चार विकेट पर 120 रन बनाकर अपनी स्थिति काफी मजबूत कर ली। भारत को मैच में बने रहने के लिए ऑस्ट्रेलिया के बाकी बचे छह विकेट जल्दी चटकाने होंगे और फिर बल्लेबाजों से प्रभावी प्रदर्शन की उम्मीद करनी होगी। इससे पहले रहाणे ने अपनी 129 गेंद की शानदार पारी में 11 चौके और एक छक्का लगाया तो वहीं शारदुल 109 गेंद की पारी में छह चौके जड़े। ओवल मैदान पर शारदुल ने अपनी तीसरी पारी में तीसरा अर्धशतक लगाया। भारतीय गेंदबाजों ने दूसरी पारी में शानदार गेंदबाजी की। मोहम्मद सिराज (41 रन पर एक विकेट) ने दूसरी पारी के चौथे ओवर में डेविड वॉर्नर (एक रन) को चलता करने के बाद दो बार लाबुशेन को छकाया। दोनों बार गेंद लाबुशेन के शरीर पर लगी। उमेश यादव (21 रन पर एक विकेट) ने उस्मान ख्वाजा की 13 रन की पारी को विकेट के पीछे भरत के हाथों कैच कराकर खत्म किया। स्मिथ बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में गच्चा गए और शार्दुल ने जडेजा की बॉल पर कैच पकड़ने में कोई गलती नहीं की।


from https://ift.tt/tr5SbNv

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad