ओवल: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया की बुरी हालत देखकर पूर्व कोच रवि शास्त्री ने बीसीसीआई से कुछ तीखे सवाल पूछे हैं। WTC फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया हालत पतली रही है। मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बैटिंग करते हुए 469 का स्कोर खड़ा किया था। इसके जवाब में टीम इंडिया सिर्फ 296 रन बनाकर आउट हो गई थी। इस तरह कंगारू टीम को पहली पारी में 173 रन की बड़ी हासिल हुई। वहीं दूसरी पारी में भी उसने 270 रन बना लिए। इस तरह को भारत को मैच में जीत हासिल करने के लिए 444 रनों का लक्ष्य मिला। इस बीच पहली पारी में टीम इंडिया की बुरी हालत देखकर पूर्व कोच ने बीसीसीआई से पूछा है कि देश बड़ा है या फिर आईपीएल। शास्त्री ने खिलाड़ियों के वर्कलोड मैनेजमेंट के साथ उनके आईपीएल कॉन्ट्रैक्ट तक पर सवाल खड़े कर दिए। शास्त्री ने बीसीसीआई को चेतावनी देते हुए कहा कि उन्हें भारतीय टीम के और आईपीएल के बीच में प्राथमिकता को तय करनी होगी। स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान शास्त्री ने कहा, 'आपको अपनी प्राथमिकता तय करनी चाहिए प्राथमिकता क्या है आईपीएल या फिर इंडियन क्रिकेट? यह तय करना ही पड़ेगा। अगर फ्रेंचाइजी क्रिकेट को प्राथमिकता देते हैं तो फिर आप WTC जैसे बड़े टूर्नामेंट को भूल जाइए।'उन्होंने कहा, 'अगर बीसीसीआई WTC जैसे प्रतियोगिताओं को अहम मानती है उसे एक बॉस के तौर पर आगे आना चाहिए। इसका संरक्षण करना चाहिए। इसके अलावा बीसीसीआई को आईपीएल के लिए नियम लाना चाहिए कि अगर वह किसी खिलाड़ी को टीम इंडिया की हित के लिए बाहर रखते हैं तो उन्हें पूरा अधिकार होगा।'बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब रवि शास्त्री ने इस मुद्दे को उठाया है। इससे पहले भी उन्होंने आईपीएल और वर्कलोड मैनेजमेंट को लेकर कहा था कि यह बहुत जरूरी चीज है और इस पर ध्यान दिया ही जाना चाहिए। पहली पारी में 71 रन पर भारत के हुए थे 4 विकेट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी WTC फाइनल में भारतीय टीम अपनी पहली पारी में सिर्फ 71 रन के स्कोर पर टॉप के 4 विकेट गंवा दिए। इस विकेट में रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा शामिल थे। यही कारण है कि रवि शास्त्री ने एक बार फिर से आईपीएल और वर्कलोड को लेकर बीसीसीआई से तीखे सवाल पूछे हैं।
from https://ift.tt/5tGfLzc
No comments:
Post a Comment