गड चक पर सबह-शम जम नएड क 20 सकटर म कल गल रहग बजल बट हई त घर स नकल - Hindi Khabar Abtak - Hindi news, English News, Latest News in Hindi and English, Breaking News

Hindi Khabar Abtak - Hindi news, English News, Latest News in Hindi and English, Breaking News

Hindi Khabar Abtak brings you the latest news and videos from the Top Hindi Breaking News Studios in India. Stay tuned with the updated news in Hindi as Well as in English from India and the World. You can access videos and photos on your device with the Hindi Khabar Abtak.

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Friday, 7 July 2023

गड चक पर सबह-शम जम नएड क 20 सकटर म कल गल रहग बजल बट हई त घर स नकल

ग्रेटर नोएडा: गौड़ चौक गोलचक्कर पर वाहन चालकों को जाम से निजात नहीं मिल रही है। शुक्रवार सुबह गौड़ चौक से शाहबेरी इटेड़ा गोलचक्कर तक गाड़ियों की लंबी कतार लग गई। करीब 30 मिनट तक वाहन जाम से जूझते रहे। पूर्व में ग्रेनो अथॉरिटी और ट्रैफिक पुलिस ने कट को खोला था, लेकिन चौक पर जाम की स्थिति ठीक नहीं हो पाई है। ग्रेनो वेस्ट में गौड़ चौक और शाहबेरी की तरफ जाने वाले गोलचक्कर पर सुबह-शाम वाहनों का काफी दबाव रहता है। एक मूर्ति और क्रॉसिंग रिपब्लिक में रहने वाले वाले लोग नोएडा जाने के लिए इसी रूट से निकलते हैं। शुक्रवार सुबह इटेड़ा गोलचक्कर से गौड़ चौक गोलचक्कर के रूट पर वाहनों की लंबी कतार देखने को मिली। ऑफिस जाने वाले लोग घर से निकलने के साथ ही जाम में फंस गए। ऐसे में अधिकतर वाहन चालकों ने हनुमान मंदिर की तरफ से होते हुए हिंडन पुल वाले रास्ते को चुना। लोग काफी समय से गौड़ चौक गोलचक्कर पर फ्लाईओवर या अंडरपास की मांग कर रहे हैं, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी टेंडर प्रकिया का हवाला देते हुए बात को बंद कर देते हैं।

रोजाना 15 से 20 मिनट लग रहा जाम

जाम में फंसे अमनप्रीत सिंह और चंदन सिन्हा ने बताया कि गौड़ चौक पर रोज जाम बढ़ता जा रहा है। भले ही नोएडा जाने के लिए पर्थला फ्लाईओवर शुरू कर दिया गया है, लेकिन गौड़ चौक, शाहबेरी और एक मूर्ति चौक पर जाम की समस्या खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। रोजाना करीब 15 मिनट जाम में खराब हो जाते हैं। ग्रेनो अथॉरिटी और शासन को इस समस्या का हल भी जल्द ही निकाला चाहिए।

पार्किंग पर बने अवैध फ्लैटों को तोड़ने गई टीम से मारपीट, हंगामा

नोएडा : सेक्टर-78 में अंतरिक्ष गोल्फ व्यू-1 सोसायटी की स्टिल्ट पार्किंग में बने अवैध फ्लैटों को शुक्रवार को तोड़ने गई अथॉरिटी की टीम से कुछ लोगों ने मारपीट कर दी। अधिकारियों का कहना है कि 6 फ्लैट और दुकानों पर बुलडोजर चल चुका था, तभी कुछ लोगों ने हंगामा कर दिया। अभद्रता करते हुए टीम के साथ मारपीट की। पुलिस बल साथ न होने से टीम को अभियान रोकना पड़ा। सूचना पर पहुंची सेक्टर 113 की पुलिस दोनों पक्षों को थाने ले गई।पुलिस का कहना है कि उन्हें बिना सूचना दिए अथॉरिटी की टीम तोड़फोड़ करने गई थी। अथॉरिटी में प्लानिंग विभाग के मैनेजर देवेंद्र निगम ने बताया कि एसीईओ स्तर से एसीपी को गुरुवार को पुलिस बल के लिए पत्र भेजा गया था। शुक्रवार को तोड़फोड़ से पहले टीम थाने गई थी। मामले में मैनेजर ने पुलिस को शिकायत देते हुए बताया कि हंगामा और सरकारी काम में बाधा डालने के साथ ही धक्का मुक्की व मारपीट करने वाले लोग बिल्डर के आदमी थे। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

‘बच्चों की अनुशासनहीनता की पहले पैरंट्स से होगी शिकायत’

नोएडा: सेक्टर-168 स्थित एक निजी स्कूल में 10-12 स्टूडेंट्स के बाल काटने के मामले में महिला शिक्षिका की बर्खास्तगी के बाद स्कूल प्रबंधन ने बच्चों की अनुशासनहीनता की शिकायत पैरंट्स से करने के निर्देश जारी किए हैं। यह निर्देश स्कूल के सभी स्टाफ और कर्मचारियों के लिए है। आरोप है कि शिक्षिका ने कक्षा 11 के बच्चों से कई बार बाल छोटे कराने के लिए कहा था, लेकिन 10-12 बच्चों ने अपने बाल छोटे नहीं कराए थे। शिक्षिका ने स्कूल के अन्य बच्चों को बुलाकर इनके बाल काट दिए। इसके बाद नाराज अभिभावक गुरुवार को थाना एक्सप्रेसवे शिकायत दर्ज कराने पहुंच गए थे। पुलिस ने स्कूल में जाकर मैनेजमेंट और अभिभावकों से बात की। शिक्षिका ने अभिभावकों से माफी मांगी। इसके बाद स्कूल प्रबंधन ने शिक्षिका को नौकरी से बर्खास्त कर दिया। स्कूल के चेयरमैन हरीश चौहान ने बताया कि स्टाफ के साथ बैठक की गई थी। स्कूल में बच्चे अगर किसी तरह की अनुशासनहीनता करते हैं तो इसकी शिकायत सबसे पहले पैरंट्स से करने के निर्देश दिए गए हैं।

20 सेक्टरों में कल सुबह 2 घंटे गुल रहेगी बिजली

नोएडा : सेक्टर-129 स्थित 220 केवीए के बिजली उपकेंद्र पर 33 केवी की केबलों के मरम्मत कार्य के चलते कल (रविवार) सुबह 6 बजे से 8 बजे तक बत्ती गुल रहेगी। उपकेंद्र से जुड़े फीडर नंबर 2, 3, 4, 6, 7, 8, 12, 13, 14, 15, 22, 23 व 28 नंबर फीडर बंद रहेगा। इससे नोएडा-ग्रेनो एक्सप्रेसवे से जुड़े करीब 20 सेक्टर, सोसायटी और गांवों की बिजली सप्लाई बाधित रहेगी।

अंडरपास में कारें खड़ी कर बनाया वीडियो, कटा चालान

नोएडा: अंडरपास में कारें खड़ी कर कुछ युवकों के हुड़दंग का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। यह वीडियो सेक्टर-52 अंडरपास का बताया जा रहा है। इसमें दिख रहा है कि अंडरपास में 6 ज्यादा कारें खड़ी कर युवक विडियो बना रहे हैं। इस वीडियो का नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने संज्ञान लेते हुए दो कारों पर 25 हजार रुपये का चालान किया है।

सुनीति बनीं डीसीपी ट्रैफिक

नोएडा : पुलिस कमिश्नरेट में डीसीपी ट्रैफिक के पद पर फिर बदलाव हुआ है। आईपीएस सुनीति को डीसीपी ट्रैफिक बनाया गया है। अमित प्रताप सिंह को एसीपी ट्रैफिक की जिम्मेदारी दी गई है। कुछ दिन पहले ही डीसीपी ट्रैफिक प्रीति यादव को बनाया गया था। अमित प्रताप सिंह इसके पहले सेंट्रल जोन में एसीपी-1 थे।

नशे में दोस्त की पिस्टल लहराने वाला अरेस्ट

नोएडा : नशे में दोस्त की पिस्टल लहराकर दहशत फैलाने वाले युवक को सेक्टर 63 की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी सेक्टर 55 निवासी अमित कुमार सिंह है। आरोपी नशे में पिस्टल लहरा रहा था। इसका वीडियो पीसीआर टीम ने बनाया था। आरोपी पूछताछ में घर का पता भी नहीं बता पा रहा था। रात के वक्त पुलिस से उसने कहा था कि पिस्टल का लाइसेंस उसके पास है। जबकि सुबह पता चला कि पिस्टल उसके दोस्त मेरठ निवासी राहुल मित्तल की है। आरोपी पर आर्म्स एक्ट में केस दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है।

बेटी के जन्म पर महिला को घर से निकाला

ग्रेनो : सूरजपुर निवासी महिला ने पति, सास, ससुर और देवर पर मारपीट व उत्पीड़न का केस दर्ज कराया है। महिला के मुताबिक उसकी शादी सूरजपुर के दीपक चौहान से हुई थी। शादी के बाद से ही उसे दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाने लगा। कुछ समय बाद उन्हें बेटी हुई तो ससुरालीजन और अधिक उत्पीड़न और मारपीट करने लगे। पिछले दिनों उसे पीटकर घर से निकाल दिया गया। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की है।


from https://ift.tt/V9mgqar

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad