चंडीगढ़: एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) के निशाने पर हरियाणा के करीब 48 अफसर हैं। इनमें आईएएस, आईपीएस, एचसीएस, एचपीएस और अन्य कैडर के अधिकारी शामिल हैं। इनमें से कई अधिकारियों के खिलाफ तो मामले दर्ज हो चुके हैं, जबकि कई अधिकारियों के खिलाफ जांच चल रही है। एसीबी ने इस संबंध में मनोहर लाल खट्टर सरकार को स्टेटस रिपोर्ट भेजी है। एसीबी के अधिकारी ने रविवार को बताया कि लगातार प्रदेश सरकार को पत्र लिखकर आरोपी अफसरों के खिलाफ कार्रवाई की अनुमति मांगी जा रही है। इस समय हरियाणा के 12 आईएएस, दो आईपीएस, तीन आईएफएस, चार एचपीएस, 20 एचसीएस, तीन आईएफएस अधिकारी एंटी करप्शन ब्यूरो की जांच का सामना कर रहे हैं। एसीबी जिन 12 आईएएस के खिलाफ जांच कर रही है, उनमें से चार रिटायर हो चुके हैं। बीस एचसीएस अधिकारियों में से भी चार रिटायर हो चुके हैं। इसके अलावा तीन आईएफएस में से एक अधिकारी की रिटायरमेंट हो चुकी है।जांच से जहां रिटायर्ड अफसरों के पेंशन और अन्य भत्तों पर असर पड़ेगा, वहीं ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों की एसीआर (एनुअल कॉन्फिडेंशियल रिपोर्ट) खराब होगी। आने वाले दिनों में कई मामलों में एसीबी प्रदेश के कई अन्य अधिकारियों को जांच में शामिल करेगी।
विनोद कुमार और परमवीर राठी IPS के खिलाफ जांच
आईपीएस विनोद कुमार और परमवीर राठी के खिलाफ जांच जारी है। आईएफएस घनश्याम शुक्ला, जितेंद्र अहलावत, राजेश कुमार आर्य के खिलाफ एसीबी द्वारा जांच की जा रही है। इनमें से कई अधिकारी तो ऐसे हैं जिनके खिलाफ एक से अधिक मामलों में जांच की जा रही है।इन आईएएस के खिलाफ चल रही जांच
डी.सुरेश-इनके खिलाफ दो मामलों में जांच चल रही है। एक में एफआईआर की मंजूरी मांगी गई है।जगदीप सिंह-इनके मामले में जांच रिपोर्ट सरकार को भेजी गई।ललित सिवाच-दूसरे चरण की जांच चल रही है।सुमेधा कटारिया, आरके सिंह : जांच रिपोर्ट सरकार को भेजी गई हैअतुल कुमार, वीरेंद्र सिंह हुड्डा, मोहम्मद इमरान रजा, अनिता यादव, आरपी गुप्ता के खिलाफ जांच जारी है। सोनल गोयल, विजय दहिया के केस अंडर ट्रायल हैं।एसीबी के निशाने पर है ये एचसीएस
हरियाणा के एचसीएस अधिकारी दिनेश कुमार, मुकेश सोलंकी, विजय राठी, दीपक घनघस, मीनाक्षी दहिया, कमलप्रीत कौर, सुदर्शन भारद्वाज के खिलाफ जांच जारी है। इसके अलावा संयम गर्ग के खिलाफ जांच करके रिपोर्ट सरकार को भेजी जा चुकी है। एसीबी के अनुसार एचसीएस विजेंद्र सिंह, तरुण पावरिया, भारत भूषण, सतबीर सिंह जंगू, सतबीर सिंह, मुकेश सोलंकी, अनिल नाग, अमरिंदर सिंह, राजेश प्रजापति, आदि के खिलाफ या तो जांच चल रही है या फिर केस अंडर ट्रायल हैं।from https://ift.tt/92KTiDJ
No comments:
Post a Comment