कोलकाता: पश्चिम बंगाल में हिंसा के बीच हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के नतीजे मंगलवार को घोषित किए जाएंगे। सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू होगी। इस दौरान सभी मतगणना केंद्रों पर केंद्रीय बलों की तैनाती होगी और सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। इससे पहले सोमवार शाम को गवर्नर सीवी आनंद बोस ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलकर उन्हें हिंसा पर रिपोर्ट सौंपी। पंचायत चुनाव के लिए शनिवार को मतदान हुआ था। इस दौरान अलग-अलग हिस्सों में हिंसा भड़की थी जिसमें 16 की मौत हो चुकी है। इसके बाद सोमवार को करीब 700 बूथों पर दोबारा वोटिंग हुई। पंचायत चुनाव के लिए वोटों की गिनती मंगलवार 8 बजे शुरू होगी। इस दौरान सभी काउंटिंग सेंटर पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। साथ ही केंद्रीय बलों की तैनाती होगी। गवर्नर की अमित शाह से मुलाकातचुनाव आयोग ने कहा है कि पीठासीन अधिकारी के हस्ताक्षर और मतपत्र के पीछे चिपकाए गए विशिष्ट चिह्न रबर स्टैंप के बिना बैलेट पेपर अवैध माने जाएंगे। उधर राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने दिल्ली में केंद्रीय मंत्री अमित शाह से मुलाकात की और उन्हें हिंसा पर रिपोर्ट सौंपी। मीटिंग के बाद गवर्नर ने कहा कि यह सुबह से ठीक पहले के घने अंधेरे का वक्त है, जल्द ही उजाला होगा। 696 बूथों पर दोबारा वोटिंगपश्चिम बंगाल के 19 जिलों के 696 मतदान केंद्रों पर सोमवार शाम पांच बजे तक कुल 69.85 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। यहां पंचायत चुनाव के तहत मतदान रद्द घोषित कर दिया गया था। दोबारा वोटिंग के दौरान कहीं से भी किसी बड़ी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। मतपेटियों से छेड़छाड़ के आरोपों और हिंसा में 15 लोगों की मौत के बीच राज्य निर्वाचन आयोग (एसईसी) ने 696 बूथ पर पुनर्मतदान का रविवार शाम को आदेश दिया था।हमें सेंसेटिव बूथ नहीं बताए- बीएसएफपश्चिम बंगाल में पंचायत चुनावों में हुई हिंसा में मृतकों की तादाद बढ़कर रविवार को 15 हो गई। चुनावों में हिंसा के लिए बीजेपी और तृणमूल ने एक-दूसरे पर आरोप लगाए। इस बीच वहां तैनात केंद्रीय बल- BSF ने कहा कि मांगने के बावजूद राज्य चुनाव आयोग (SEC) ने हमें संवेदनशील बूथों की जानकारी नहीं दी। जहां भी केंद्रीय बल तैनात थे, वहां मतदान पूरी तरह से शांतिपूर्ण रहा। जवाब में राज्य के चुनाव आयोग ने कहा कि यह जानकारी देने की जिम्मेदारी जिला प्रशासन की थी। 'टीएमसी के इशारे पर गलत वोटिंग हुई'विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि बीजेपी ने पुनर्मतदान की मांग करते हुए एसईसी को 6,000 मतदान केंद्रों की सूची सौंपी है। उन्होंने दावा किया, ‘टीएमसी के इशारे पर 18,000 बूथ पर गलत मतदान हुआ। हम और सबूत इकट्ठा कर रहे हैं। हमारी सूची को राज्य निर्वाचन आयुक्त राजीव सिन्हा ने नजरअंदाज कर दिया था, लेकिन हम आश्चर्यचकित नहीं हैं। राज्य निर्वाचन आयोग ने जिन बूथ पर पुनर्मतदान की घोषणा की, उनकी सूची टीएमसी की ओर से सौंपी गई थी।’ उन्होंने कहा, ‘पर्याप्त वीडियो फुटेज के साथ विस्तृत साक्ष्य मंगलवार को मतगणना के दिन कलकत्ता हाई कोर्ट को सौंपे जाएंगे।’
from https://ift.tt/CouyzwB
No comments:
Post a Comment