
दृढ इच्छाशक्ति की हुई जीत - जोशी
राजस्थान और मध्यप्रदेश के बीच ईआरसीपी पर एमओयू साइन होने के बाद भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव और केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत का आभार व्यक्त किया है। जोशी ने कहा कि यह मोदी की गारंटी है, जो कहा करके दिखाया। दोनों ही प्रदेशों में डबल इंजन सरकार का यह निर्णय आमजन के हित में लिया गया है। नदियों के पानी का पूर्ण सदुपयोग और बेहतर तरीके से कम लिया जा सके। उस दिशा में तेजी से कम हो रहा है। ईआरसीपी प्रोजेक्ट दोनो राज्यों के 26 जिलों के लिए एक स्वर्णिम योजना है। पानी के बंटवारे पर समझौता होने से प्रदेश के 13 जिलों में पीने के पानी सहित कृषि, वन औद्योगिक और सिंचाई के क्षेत्र में बहुत लाभ होगा।पीएम मोदी की गारंटी कभी नहीं डूबती - कन्हैयालाल चौधरी
पीएचईडी मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने कहा कि राजस्थान प्रदेश में जल का काफी अभाव है। इस प्रोजेक्ट पर सहमति बनना राजस्थान के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। चौधरी ने कहा कि कांग्रेस ने इस योजना को पिछले 5 साल से अटकाए रखा था। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रयासों से यह नेक काम अब पूरा हो गया है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की गारंटी कभी अधूरी नहीं रहती है।भाजपा प्रदेश मुख्यालय के बाहर हुई आतिशबाजी
ईआरसीपी प्रोजेक्ट पर पानी के बंटवारे का विवाद खत्म होने और दोनों राज्यों के बीच समझौता होने पर पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल है। रविवार शाम को जैसे ही दोनों राज्यों के बीच समझौता हुआ। उसके बाद जयपुर में खुशी का इजहार किया गया। पार्टी कार्यकर्ताओं ने बीजेपी मुख्यालय के बाहर आतिशबाजी की और मिठाइयां बांटकर एक दूसरे को बधाई दी। इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी के समर्थन में नारेबाजी भी की।from https://ift.tt/knY2luO
No comments:
Post a Comment