बूंदी: प्रदेश के बून्दी जिले की नैनवां तहसील में स्थित उपडाक घर में कार्यरत एक कर्मचारी ने बड़ा खेल कर दिया। कर्मचारी ने पोस्टमास्टर की आईडी, पासवर्ड चुराकर उपभोक्ताओ के खातों से करोड़ों रूपए की राशि का गबन कर डाला। इधर, जमाकर्ता रकम को लेकर चिंता में है। उपडाकघर पहुंच कर अपना खाता चैक करवा रहें। अभी तक तीन उपभोक्ताओ की ओर से नैनवां पुलिस थाने में उपडाकघर के कार्मिक प्रांशु जागिंड के खिलाफ धोखाधड़ी करके उनकी जमा पूंजी हड़पने का केस दर्ज करवाया है।
पीड़ितों ने बताई अपनी आपबीती
इस संबंध में रजलावता निवासी सेवानिवृत ब्लॉक शिक्षा अधिकारी दुर्गालाल कारपेंटर ने परिवाद दिया। उन्होंने बताया कि डाक घर में उनकी पत्नि गीता के नाम पोस्ट ऑफिस में खाता है। 14 लाख 20 हजार रूपये जमा हैं। खाते से 14 लाख 20 हजार रूपये NEFT के जरिए निकालकर गबन कर लिए। हरिमोहन गौतम निवासी ठीकरियां कला ने परिवाद दिया। नैनवां उपखण्ड क्षेत्र के खोढ़ी में सरकारी अध्यापक है। 26 दिसम्बर 2023 को पत्नि रमा शर्मा के नाम एमआईएस योजना में पोस्ट ऑफिस नैनवां में तीन लाख रूपये जमा करवाये थे। इसके अलावा इसी योजना में 3 जनवरी 2024 को पांच लाख जमा करवाये गये थे। दोनो खातों की एमआईएस योजना से प्रति माह आने वाली ब्याज राशि की दो अलग अलग आरडी भी खुली हुई थी। इसमें ब्याज की राशि जमा होती थी। 17 मई को नैनवां डाकघर में दोनों पासबुको की जानकारी करने पर पाया कि दोनों खातों में आठ लाख रूपये जमा नहीं है। वर्तमान में खाते में शून्य बैलेंस है।पुलिस ने शुरू की जांच
नैनवां निवासी पुरूषोतम कुम्हार पुलिस को परिवाद देकर बताया कि उपडाक घर में एक खाते में नौ लाख और बेटे प्रमोद के खाते में नौ लाख रूपये एमआईसी योजना में जमा थे। गबन की जानकारी करने पर दोनो खाते की जांच पड़ताल की तो दोनो खातो में शून्य बैलेंस है। कुल 18 लाख का गबन कर लिया है। पुरुषोत्तम ने कहा कि ऐसे करीब 100 खातेदारों के साथ करीब एक से डेढ़ करोड़ की ठगी हुई है। फ्रॉड करने वाला डाककर्मी फरार है। थानाधिकारी महेन्द्र कुमार यादव ने बताया कि पुलिस ने धारा 420,406 में दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।from https://ift.tt/NUCfG1b
No comments:
Post a Comment