F-1 Visa: US स्टूडेंट वीजा रिजेक्ट हो गया? जानें कहां हो गई चूक, भारतीय छात्र कैसे बढ़ाएं इसे पाने की संभावना - Hindi Khabar Abtak - Hindi news, English News, Latest News in Hindi and English, Breaking News

Hindi Khabar Abtak - Hindi news, English News, Latest News in Hindi and English, Breaking News

Hindi Khabar Abtak brings you the latest news and videos from the Top Hindi Breaking News Studios in India. Stay tuned with the updated news in Hindi as Well as in English from India and the World. You can access videos and photos on your device with the Hindi Khabar Abtak.

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Thursday, 30 May 2024

F-1 Visa: US स्टूडेंट वीजा रिजेक्ट हो गया? जानें कहां हो गई चूक, भारतीय छात्र कैसे बढ़ाएं इसे पाने की संभावना

: सुनहरे भविष्य की चाह में बहुत से संपन्न भारतीय छात्र पढ़ाई के लिए दुनिया के अच्छे से अच्छे शिक्षण संस्थानों का रुख करते हैं, उनमें से कई अमेरिका में पढ़ाई का सपना देखते हैं, जिसे पूरा करने के लिए स्टूडेंट वीजा मिलना आवश्यक है। आपको जानकर हैरानी होगी कि 2023 में अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने 36 फीसद छात्र वीजा आवेदकों को अस्वीकार कर दिया, जो 2022 के रिकॉर्ड को पार कर गया। न मिलने के पीछे जो वजह हो सकती हैं, उनमें कई आम गलतियां भी शामिल हैं, जिनसे छात्र आवेदकों को बचना चाहिए। अगर आप भी भारत में अपने यूएस स्टूडेंट वीजा इंटरव्यू की तैयारी कर रहे हैं तो किन बातों और दस्तावेजों का ध्यान रखकर मंजूरी मिलने की संभावना को बढ़ा सकते हैं, आइये जानते हैं।

अमेरिकी वीजा इंटरव्यू में 'नॉन इमिग्रेंट इंटेंट' दिखाना है जरूरी

बिजनेस स्टैंडर्ड की रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले साल (2023 में) रिकॉर्ड 253,355 अमेरिकी छात्र वीजा अस्वीकृत कर दिए गए, जबकि ये छात्र पहले ही ट्यूशन और रहने के खर्च के लिए प्रति वर्ष लगभग 30,000 डॉलर का भुगतान कर चुके होंगे। ऐसा इसलिए है क्योंकि किसी छात्र को F-1 वीजा के लिए आवेदन करने से पहले ही सरकार की ओर से अप्रूव्ड यूनिवर्सिटी में स्वीकार कर लिया जाना चाहिए।अमेरिका उन छात्रों को वीजा जारी करने को प्राथमिकता देता है जो मजबूत 'गैर-आप्रवासी इरादे'(नॉन इमिग्रेंट इंटेंट) प्रदर्शित करते हैं। इसका मतलब है कि आवेदक को अमेरिकी विदेश मंत्रालय को यह विश्वास दिलाना होता है कि उसकी पढ़ाई पूरी होने के बाद उसका अमेरिका में स्थायी रूप से रहने का कोई इरादा नहीं है। इसलिए अमेरिकी छात्र वीजा न मिल पाने का आम कारण अमेरिका में पढ़ाई पूरी करने के बाद भारत वापस लौटने का स्पष्ट इरादा जाहिर करने में असमर्थता है।

US स्टूडेंट वीजा न मिल पाने के पीछे ये भी है कारण

अमेरिकी वीजा न मिल पाने का दूसरा कारण अपूर्ण आवेदन (आवश्यक दस्तावेजों का अभाव या गलत जानकारी प्रदान करना) है। छात्र वीजा आवेदक को शैक्षणिक कार्यक्रम के पहले वर्ष के लिए भुगतान करने की क्षमता दिखानी होगी। विकासशील देशों में तैनात वाणिज्यदूत इस संबंध में धोखाधड़ी को लेकर बेहद सतर्क हैं।वीजा इंटरव्यू से दो दिन पहले अपने स्पॉन्सर के खाते में 50,000 डॉलर का ट्रांसफर दर्शाने वाला बैंक स्टेटमेंट लाने से सोर्स का सवाल उठ सकता है और यह भी कि क्या शिक्षा के लिए भुगतान करने के लिए धनराशि वास्तव में उपलब्ध है। कम वेतन वाले सरकारी पदों पर आसीन पेरेंट-स्पॉन्सर्स पर संदेह किया जा सकता है।

US स्टूडेंट वीजा मिलने की संभावना कैसे बढ़ाएं भारतीय छात्र?

कुछ तरीके हैं, जिनसे छात्र वीजा आवेदक यह प्रदर्शित कर सकते हैं कि पढ़ाई के बाद उनकी में स्थायी रूप से रहने की मंशा नहीं है। छात्र आवेदक को अपने देश के साथ मजबूत संबंध दिखाना चाहिए, जैसे कि वह अपने परिवार, संपत्ति का स्वामित्व, स्नातक होने के बाद मिलने वाली नौकरी या अपने गृह समुदाय में भागीदारी को लेकर ब्यौरा दे सकता है।छात्र आवेदक अपनी एक स्पष्ट अध्ययन योजना प्रदर्शित कर सकता है। एक अच्छी तरह से परिभाषित शैक्षणिक कार्यक्रम और अपने देश में भविष्य का करियर प्लान आवेदन को मजबूत करता है।छात्र आवेदक को पर्याप्त वित्तीय संसाधन प्रदर्शित करना चाहिए। अमेरिका में काम पर निर्भर हुए बिना ट्यूशन और रहने का खर्च उठाने की क्षमता दिखाने से यह प्रदर्शित करने में मदद मिलती है कि छात्र को अवैध रूप से रहने की आवश्यकता नहीं होगी।कुल मिलाकर, अगर छात्र 'गैर-आप्रवासी इरादे' के महत्व को समझते हैं तो उन्हें अपने वीजा आवेदन को मजबूत करने और अस्वीकृति से बचने में मदद मिल सकती है।बता दें कि वीजा साक्षात्कार आयोजित करते समय अमेरिकी वाणिज्य दूतावास के अधिकारी प्रत्येक आवेदन को व्यक्तिगत रूप से देखते हैं और आवेदक की परिस्थितियों, यात्रा योजनाओं, वित्तीय संसाधनों और अमेरिका के बाहर संबंधों पर विचार करते हैं।


from https://ift.tt/F2HVq0Z

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad