नई दिल्ली : बीजेपी के वरिष्ठ नेता ने मंगलवार को कांग्रेस और भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू पर 'देश को तोड़ने' का आरोप लगाया। शिवराज ने कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 'देश को एक साथ लाएंगे।' बीजेपी उम्मीदवार रामवीर सिंह बिधूड़ी के समर्थन में दक्षिणी दिल्ली में एक चुनावी सभा में मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने विश्वास जताया कि तीसरी बार प्रधानमंत्री चुने जाने पर मोदी पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) को वापस ले लेंगे।
विश्वगुरु बनने की ओर अग्रसर देश
मोदी की तुलना भगवान के दूत से करते हुए चौहान ने कहा कि उन्हें भगवान ने देश में बुराई खत्म करने के लिए भेजा है। उनके मार्गदर्शन में देश समृद्ध हुआ है और विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर है। उन्होंने आरोप लगाया कि दूसरी ओर, कांग्रेस और नेहरू ने देश को तोड़ने का पाप किया। यदि नेहरू ने (1947 का) युद्ध नहीं रोका होता तथा इसे तीन दिन और जारी रहने दिया होता, तो आज पूरा कश्मीर भारत का हिस्सा होता और कोई पीओके नहीं होता।जो 60 साल में नहीं वो 10 साल में हुआ
वहीं, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने 10 साल में वह कर दिखाया, जो कांग्रेस अपने शासन के 60 साल में भी नहीं कर सकी। पश्चिमी दिल्ली लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार कमलजीत सहरावत के समर्थन में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए गडकरी ने लोगों से अपील की कि अगर वे राष्ट्रीय राजधानी में प्रदूषण मुक्त हवा और पानी चाहते हैं तो वे भाजपा को वोट दें। उन्होंने कहा कि यह चुनाव सही मायनों में देश का भविष्य तय करने के लिए है। मैं आपको बता सकता हूं कि जो काम कांग्रेस 60 साल में नहीं कर पाई, वह हमने मोदी जी के नेतृत्व में 10 साल में कर दिखाया। हम अपना रिपोर्ट कार्ड लेकर आपके पास आए हैं।''from https://ift.tt/GYui3oO
No comments:
Post a Comment