बारबाडोस: आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 के सुपर-8 में अफगानिस्तान के खिलाफ जसप्रीत बुमराह ने अपने पहले ही ओवर में कहर ढा दिया। अफगानिस्तान के तोप बल्लेबाज कहे जाने वाले रहमानुल्लाह गुरबाज को अपने ओवर की दूसरी गेंद पर ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट कर दिया। इस तरह अफगानिस्तान की टीम को 13 रन के स्कोर पर पहला झटका लग गया। गुरबाज 8 गेंद में 11 रन बनाकर आउट हुए। अपनी इस पारी में उन्होंने 1 छक्का और 1 चौका लगा। बुमराह सिर्फ गुरबाज के विकेट तक नहीं रुके, उन्होंने हजरतुल्लाह जजई और नजीबुल्लाह जादरान को भी अपना शिकार बनाया। बुमराह ने चार ओवर में दिए सिर्फ 7 रन अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले में जसप्रीत बुमराह ने अपने स्पेल में बल्लेबाजों को रन बनाने के लिए तरसा दिया। बुमराह ने अपने चार ओवर के स्पेल में कसी हुई गेंदबाजी के साथ सिर्फ 7 रन खर्च किए जिसमें उन्होंने बड़े अपने नाम किए। टी20 विश्व कप में जसप्रीत बुमराह की यह सबसे बेहतरीन स्पेल में से एक रहा। जसप्रीत बुमराह की इस दमदार गेंदबाजी के बदौलत ही भारतीय टीम ने अफगानिस्तान को अंतिम ओवर में 47 रन से हरा दिया। इस तरह भारतीय टीम ने सुपर-8 में पहली जीत के साथ सेमीफाइनल की तरफ एक मजबूत कदम बढ़ा दिया है। बैटिंग में भारत ने बनाए थे 181 रन अफगानिस्तान के खिलाफ इस मैच में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। पहले बैटिंग करने उतरी टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही थी, लेकिन सूर्यकुमार यादव की तूफानी फिफ्टी से भारतीय टीम निर्धारित 20 ओवर के खेल में 181 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था। सूर्यकुमार यादव ने 28 गेंद में बेहतरीन 53 रनों की पारी खेली जबकि हार्दिक पंड्या ने 32 रनों का योगदान दिया। हालांकि टीम इंडिया की टॉप ऑर्डर बल्लेबाजी इस मैच में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए।
from https://ift.tt/EmIKdFL
No comments:
Post a Comment