सावधान! देश में बढ़ रहे डेंगू के मामले, स्वास्थ्य सचिव अपूर्व चंद्रा ने की हाई लेवल मीटिंग - Hindi Khabar Abtak - Hindi news, English News, Latest News in Hindi and English, Breaking News

Hindi Khabar Abtak - Hindi news, English News, Latest News in Hindi and English, Breaking News

Hindi Khabar Abtak brings you the latest news and videos from the Top Hindi Breaking News Studios in India. Stay tuned with the updated news in Hindi as Well as in English from India and the World. You can access videos and photos on your device with the Hindi Khabar Abtak.

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Friday, 2 August 2024

सावधान! देश में बढ़ रहे डेंगू के मामले, स्वास्थ्य सचिव अपूर्व चंद्रा ने की हाई लेवल मीटिंग

नई दिल्ली: देश में बढ़ रहे को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव अपूर्व चंद्रा ने शुक्रवार को डेंगू की स्थिति को लेकर उच्च स्तरीय बैठक की। इस बैठक में राज्यों को सलाह दी गई कि मॉनसून के इस सीजन में डेंगू से बचाव के साथ-साथ अस्पताल में तैयारियों में कोई कमी न हो। बारिश का मौसम आते ही डेंगू का खतरा बढ़ जाता है और ऐसे मे जरूरी है कि सभी जागरूक रहे। राज्यों के नगर निगमों को भी कहा गया है कि लोगों के बीच जागरूकता अभियान चलाएं और पानी का जमाव न हो, इस पर ध्यान दिया जाए। स्वास्थ्य सचिव ने राज्यों को कहा है कि हॉट स्पॉट की खास निगरानी की जाए, जहां पर डेंगू के फैलने का ज्यादा खतरा होता है। अस्पतालों में डेंगू से पीड़ित मरीजों के इलाज के लिए विशेष बेड्स का इंतजाम हो। मॉनसून के मौसम से पहले एहतियाती कदम उठाने और सार्वजनिक स्वास्थ्य उपायों की जरूरत है, जब डेंगू के मामले आमतौर पर अगस्त, सितंबर, अक्टूबर और नवंबर के आसपास चरम पर होते हैं। बैठक में बताया गया कि पिछले चार वर्षों में साल दर साल मामले बढ़ रहे हैं। हालांकि डेंगू के मामले आमतौर पर अक्टूबर में चरम पर होते हैं लेकिन इस साल के रुझान से पता चलता है कि 31 जुलाई 2024 तक मामलों की संख्या पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में लगभग 50 प्रतिशत अधिक है। ऐसे में सतर्कता बरतने की बहुत जरूरत है।

अगस्त-सितंबर में बढ़ जाते हैं डेंगू के केस

दिल्ली, गुजरात, कर्नाटक, महाराष्ट्र, राजस्थान, तमिलनाडु, तेलंगाना, यूपी, पश्चिम बंगाल के अधिकारियों के साथ- साथ विभिन्न राज्यों के नगर निगमों के अधिकारियों ने भी इस बैठक में हिस्सा लिया। अगस्त- सितंबर में डेंगू के काफी केस देखने को मिलते हैं और कई राज्यों में डेंगू के केस बढ़ भी रहे हैं। इस वर्ष पिछले साल की तुलना में डेंगू के मामलों में इजाफा देखा जा रहा है। एडीज मच्छर के काटने से डेंगू व चिकनगुनिया जैसी बीमारियां होती हैं। स्कूल के लिए भी राज्यों को एडवाइजरी भेजी जा रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि केंद्र सरकार ने जांच किट के लिए राज्यों को हर प्रकार की आवश्यक सहायता प्रदान की है और फॉगिंग तथा सूचना, शिक्षा और संचार (आईईसी) कार्यों के लिए वित्तीय सहायता भी प्रदान की है। स्वास्थ्य कर्मियों को भी प्रशिक्षित किया गया है। केंद्रीय मंत्री ने राज्यों से कहा है कि केंद्र सरकार के निर्देशों को गंभीरता से लें और लोगों को जागरूक करना होगा।

स्कूलों को भेजी जा रही एडवाइजरी

एडीज मच्छर के काटने से डेंगू व चिकनगुनिया जैसी बीमारियां होती हैं। स्कूल के लिए भी राज्यों को एडवाइजरी भेज रहे हैं। स्कूल जाने वाले बच्चों की यूनिफॉर्म ऐसी हो, जिसमें उनका ज्यादातर तन ढका हो ताकि मच्छर न काट सकें। केंद्रीय अस्पतालों में विशेष वॉर्ड में 24 घंटे डॉक्टर रहे। एक सेंट्रल हेल्पलाइन शुरू करने को कहा गया है। राज्य भी अगले चार- पांच दिनों में हेल्पलाइन शुरू करें ताकि डेंगू के बारे में जानने या मदद की जरूरत हो, तो उस व्यक्ति को मदद मिल सके। बैठक में यह बताया गया कि स्वास्थ्य मंत्रालय समेत सभी के सहयोग से डेंगू से होने वाली मौतों की संख्या में कमी आई है। स्वास्थ्य सचिव अपूर्व चंद्रा ने कहा कि 1996 में डेंगू से मृत्यु दर 3.3 प्रतिशत थी, जो 2023 में घटकर 0.17 प्रतिशत रह गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि केंद्र सरकार ने जांच किट के लिए राज्यों को हर प्रकार की आवश्यक सहायता प्रदान की है और फॉगिंग तथा सूचना, शिक्षा और संचार (आईईसी) कार्यों के लिए वित्तीय सहायता भी प्रदान की है। स्वास्थ्य कर्मियों को भी प्रशिक्षित किया गया है। केंद्र सरकार के निर्देशों को गंभीरता से लें और लोगों को जागरूक करना होगा।स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा डेंगू और चिकनगुनिया की रोकथाम और नियंत्रण के लिए विभिन्न रणनीतियां और सार्वजनिक स्वास्थ्य उपाय लागू किए गए हैं-
  • निगरानी- रोग और कीट विज्ञान निगरानी
  • केस मैनेजमेंट- लैब डायग्नोसिस एंड क्लिनिकल मैनेजमेंट
  • वेक्टर प्रबंधन- पर्यावरण प्रबंधन, स्रोत में कमी, रासायनिक नियंत्रण, व्यक्तिगत सुरक्षा और कानून
  • प्रकोप प्रतिक्रिया- महामारी से निपटने की तैयारी
  • क्षमता निर्माण- प्रशिक्षण, सुदृढ़ीकरण और ऑपरेशनल रिसर्च
  • व्यवहार परिवर्तन संचार- सोशल मोबिलाइजेशन
  • अंतर-क्षेत्रीय समन्वय- विभिन्न मंत्रालय (शहरी विकास, ग्रामीण विकास, पंचायती राज, शिक्षा मंत्रालय, जनजातीय मामले, जल आपूर्ति और स्वच्छता)
  • निगरानी और पर्यवेक्षण- रिपोर्ट, समीक्षा, क्षेत्र के दौरे और प्रतिक्रिया का विश्लेषण


from https://ift.tt/CRs6PeU

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad