पिछली बार मौत इस बार भगदड़ में 10 हुए घायल, उत्तर भारत के लिए कोई नई ट्रेन नहीं, भीड़ का हाल वही - Hindi Khabar Abtak - Hindi news, English News, Latest News in Hindi and English, Breaking News

Hindi Khabar Abtak - Hindi news, English News, Latest News in Hindi and English, Breaking News

Hindi Khabar Abtak brings you the latest news and videos from the Top Hindi Breaking News Studios in India. Stay tuned with the updated news in Hindi as Well as in English from India and the World. You can access videos and photos on your device with the Hindi Khabar Abtak.

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Sunday, 27 October 2024

पिछली बार मौत इस बार भगदड़ में 10 हुए घायल, उत्तर भारत के लिए कोई नई ट्रेन नहीं, भीड़ का हाल वही

मुंबई: दिवाली और छठ पूजा पर गांव जाने वालों की भीड़ रेलवे के लिए परेशानी का सबब बन रही है। रेलवे द्वारा अतिरिक्त ट्रेनों के किए गए इंतजाम कम पड़ रहे हैं। पिछले साल पश्चिम रेलवे के सूरत स्टेशन पर भगदड़ में एक यात्री की मौत हो गई थी, जबकि इस बार बांद्रा टर्मिनस पर भगदड़ में दस यात्री घायल हो गई। यूपी, बिहार और झारखंड जाने वाले लोगों की भीड़ छठ पूजा के मौके पर और बढ़ जाती है। दूसरी ओर, त्योहारों के मौके पर मुंबई से उत्तर भारत की ओर जाने वाली विमान सेवाओं में भी हवाई टिकटों के दाम 15 से 20 हजार रुपये प्रति यात्री तक पहुंच गए हैं। पिछले पांच सालों में मुंबई से उत्तर भारत के लिए जाने वाली दो प्रमुख ट्रेनें मुंबई-आजमगढ़ वीकली एक्सप्रेस और मुंबई से फिरोजपुर जाने वाली ऐतिहासिक फ‌िरोजपुर जनता ट्रेन बंद कर दी गई।सीजन में चलती हैं रोजाना 26 ट्रेनेंपीक सीजन में रेलवे द्वारा स्पेशल ट्रेनें बढ़ाई जाती हैं। रेलवे के अनुसार इस दीपावली और छठ पूजा के सीजन में रोजाना औसतन 26 ट्रेनें चलाई जा रही हैं। इस दौरान 40 नियमित ट्रेनों की 272 ट्रिप और 16 स्पेशल ट्रेनों की 72 ट्रेनें चलाई जा रही हैं। इसमें गोरखपुर और रक्सॉल के लिए 6 साप्ताहिक अनारक्षित ट्रेन और 2 नियमित ट्रेन चलाई जा रही हैं। सूत्रों के अनुसार पिछले एक साल विंडो से खरीदी गई वेटिंग टिकटों पर रेलवे ने कार्रवाई शुरू की है। मौजूदा सीजन में भी आरक्षित डिब्बों से वेट लिस्टेड यात्रियों को ट्रेनों से उतारा जा रहा है। यात्री ‘वेटिंग’ में, रेलवे की बढ़ी कमाईमध्य प्रदेश के कार्यकर्ता विवेक पांडे द्वारा दायर की गई RTI के जवाब में रेलवे ने बताया कि सन् 2021 में लगभग 25.3 मिलियन (2.53 करोड़) टिकटों को वेट लिस्ट (WL) में रद्द किया गया, जिसके परिणामस्वरूप रेलवे के लिए ₹242.68 करोड़ की आय हुई। इसके अगले वर्ष यानी 2021 में, रद्द किए गए टिकटों की संख्या 46 मिलियन तक पहुंच गई, जिससे रेलवे को ₹439.16 करोड़ का राजस्व प्राप्त हुआ। 2023 में यह प्रवृत्ति जारी रही, जब 52.6 मिलियन वेटलिस्टेड टिकटों को रद्द किया गया, जिससे ₹505 करोड़ की आय हुई। जनवरी, 2024 में अकेले 4.6 मिलियन टिकट रद्द किए गए, जिससे रेलवे को ₹43 करोड़ की आय हुई। इस अवधि के दौरान कुल मिलाकर 128 मिलियन से अधिक वेटलिस्टेड टिकट रद्द हुए हैं। डिमांड और सप्लाई में दलाल हुए एक्टिवदीपावली और छठपूजा के अवसर पर मुंबई से उत्तर भारत जाने वाली ट्रेनों में भारी भीड़ देखी जा रही है, जिसका फायदा उठाते हुए कई अवैध टिकट दलाल सक्रिय हो गए हैं। गत शुक्रवार को इगतपुरी स्टेशन पर विजिलेंस टीम के यातायात निरीक्षक रत्नेश कुमार ने वेंडर राकेश कुमार जायसवाल को गोदान एक्सप्रेस में टिकट हस्तांतरित करते हुए गिरफ्तार किया। राकेश ने एलटीटी से प्रयागराज तक का तत्काल टिकट मऊ से बनाया था और उसकी डुप्लीकेट कॉपी पर यात्रियों को यात्रा करवाई जा रही थी। मूल टिकट न मिलने पर एक यात्री से 3,980 रुपये का जुर्माना भी वसूला गया। सूत्रों के अनुसार बड़े पैमाने पर तत्काल डुप्लीकेट टिकट राजस्थान, झारखंड और बिहार के छोटे कस्बों के पीआरएस से निकाले जाते हैं और मुंबई में अवैध रूप से हस्तांतरित किए जाते हैं। मध्य रेलवे की विजिलेंस टीम ने जांच के दौरान 38 ट्रांसफर टिकट, 18 डुप्लीकेट टिकट, 4 हैंडरिटन टिकट और 8 सीधे यात्रियों के पास से अवैध टिकट जब्त किए हैं और उन पर कार्रवाई की है।


from https://ift.tt/ropyYM4

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad