चेन्नै: चेन्नई शहर के तिरुवोटियूर स्थित मैट्रिकुलेशन हायर सेकेंडरी स्कूल के परिसर में संदिग्ध रासायनिक रिसाव के कारण 30 के करीब छात्र बीमार हो गए और तीन को अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। कुछ छात्रों ने सांस लेने में कठिनाई और आंखों में जलन आदि की शिकायत की। कई अन्य छात्रों ने मतली की शिकायत की। इसके बाद स्कूल में अफरा-तफरी मच गई। एक छात्रा ने बताया कि सांस लेने में दिक्कत होने पर हममें से कुछ को ताजी हवा लेने के लिए कक्षा से बाहर भागना पड़ा। यहां तक कि हमारे शिक्षकों को भी सांस लेने में कठिनाई हो रही थी।कुछ छात्र हुए बेहोश जानकारी में सामने आया है कि कुछ छात्र बेहोश भी हो गए थे, जिन्हें हमारे शिक्षक होश में लाए। उसने आगे बताया कि उसे मतली महसूस हो रही थी। कई छात्रों को घुटन महसूस होने के बाद स्कूल प्रबंधन को एंबुलेंस बुलानी पड़ी और उन्हें अस्पताल ले जाना पड़ा। स्कूल पहुंचे अभिभावकों ने भी अपने बच्चों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां कई बच्चों का बाह्य रोगी के तौर पर उपचार किया गया। पुलिस ने कहा कि यह स्पष्ट नहीं है कि रासायनिक रिसाव स्कूल से हुआ या उस स्थान से हुआ जहां रासायनिक कारखाना स्थित है। पुलिस ने बताया कि यहां स्टेनली सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती तीन छात्रों की हालत स्थिर बताई गई है।पुलिस कर रही है जांच स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है और रिसाव के स्रोत की जांच कर रही है, साथ ही आगे के खतरों को रोकने के लिए स्थिति पर नज़र रख रही है। फोरेंसिक विशेषज्ञ और तमिलनाडु प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (TNPCB) के अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। इस घटना के सामने आने के बाद परिजनों में हड़कंप देखा गया।
from https://ift.tt/1EtwPrm
No comments:
Post a Comment